आरयू वेब टीम। गर्मी के बाद ठंड के आसार शुरू हो गए हैं। जिसका असर पहाड़ों पर दिख रहा है। बर्फबारी और बारिश की आशंका के बीच उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान कार्यालय ने शुक्रवार को जानकारी दी है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मुख्य रूप से बादल छाए रहने और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।”
यह भी पढ़ें- यूपी के कई इलाकों में अगले तीन दिन तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
वहीं गुलमर्ग सहित घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले दो दिनों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। नतीजतन, तापमान में गिरावट आई है। वहीं मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
देश के इन राज्यों में भी बारिश का अंदेशा
जहां एक ओर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अंदेशा जताया गया है। वहीं चक्रवाती प्रभाव के कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो तमिलनाडु, कर्नाटक, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। कोंकण, गोवा और ओडिशा में भी हल्की बारिश संभव है।