आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी पर अब मानसून मेहरबान हो गया है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि, यूपी में बारिश का सिलासिला 19 अगस्त तक जारी रहेगा। यूपी के कई जिलों में चाहे वो पूर्वी हों या फिर पश्चिमी गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होगी। साथ ही कई जगह बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।
साथ ही बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि, हवा की गति 25 से 28 किमी प्रतिघंटा रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के अधिकतर जिलों में अब लगातार बारिश होगी। आगामी दिनों में पूर्वी जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले 24 घंटों में प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें- झमाझम बारिश से लखनऊ का मौसम हुआ सुहावना, मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, मैनपुरी, जालौन, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर नगर और कानपुर देहात लखनऊ, बाराबंकी, आयोध्या, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, सीतापुर, शाहजहांपुर, एटा और कासगंज में बारिश की संभावना है।
वहीं इससे पहले सोमवार की सुबह से राजधानी लखनऊ में तेज हवाओं के झोकों से मौसम सुहाना हो गया। लखनऊ और आस-पास के जिलों में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई। वो भी एक नहीं कई बार। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि, राजधानी लखनऊ में आने वाले दिनों में बारिश होती रहेगी।