आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शुक्रवार को उस वक्त कोहराम मच गया जब नेशनल हाईवे पर यात्री बस की टक्कर तेज रफ्तार डंपर से हो गई। इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत-बचाव कार्य कर घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं स्थिति को देखते हुए मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बस ग्वालियर से बरेली जा रही थी। तभी गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के डॉग बिरखड़ी के पास हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा कंटेनर का टायर फटने की वजह से हुआ। टायर फटने के बाद कंटेनर बस से जा भिड़ा। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी।
यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण सड़क हादसा, ऑक्सीजन ढूंढने गए छह लोगों से भरी कार पेड़ से टकराई, पांच की मौत
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई वही 13 लोग घायल है, मृतकों में पांच पुरुष और दो महिलाएं शामिल है।
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर दुख: जताते हुए कहा कि भिंड के गोहाड स्क्वायर पर बस और डंपर के बीच हुई टक्कर में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं! ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।