आरयू ब्यूरो, वाराणसी। गया-मुगलसराय रेलखंड के कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी हो गए। मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी खाली थी और यह मुगलसराय से गया की ओर जा रही थी। इस हादसे में अप और डाउन दोनों लाइन पर परिचालन प्रभावित हो गया। कई ट्रेनें इसके चलते लेट हो गई हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो हादसे के दौरान इतनी तेज आवाज आई कि आस-पास के गांव के लोग घबरा गए।
इस हादसे को लेकर जीआरपी के जवान ने बताया कि मौके पर रेल के अधिकारी पहुंच गए हैं। साथ ही जल्द से जल्द पटरी को खाली करने की व्यवस्था की जा रही। बताया जाता है कि मालगाड़ी में 48 डिब्बे थे। इंजन के साथ आगे से 26 डिब्बे निकल गए। पीछे का बचा हुआ 22 डिब्बा बेपटरी हो गया। इस घटना में किसी के जान की क्षति नहीं पहुंची है। हादसे में रेल पटरी को नुकसान पहुंचा है। तार के साथ मालगाड़ी के डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं।
यह भी पढ़ें- पवन एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, दस डिब्बे बेपटरी, एक की मौत, कई घायल
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा आज सुबह करीब छह बजे हुआ। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना के बाद कुछ देर के लिए धुआं-धुआं हो गया। कई डिब्बे एक-दूसरे डिब्बे के ऊपर भी चढ़ गए। पहले चक्का उतरा और उसके बाद तेज आवाज आने लगी। आस-पास के लोग आवाज सुनकर डर गए।
13 ट्रेनों के रूट बदले गए
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग पर सुबह गुजरने वाली 13 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। कुछ ट्रेन आरा होकर तो कुछ ट्रेनें पटना होकर भेजी जा रही हैं। पटना-भभुआ इंटरसिटी आज रद्द कर दी गई है। इस्टर्न रेलवे के द्वारा इस संबंध में सूचना भी जारी कर दी गई है। इसके अनुसार अप में पांच ट्रेनों के रूट बदले गए हैं जबकि डाउन में आठ ट्रेन प्रभावित हुए हैं।