आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को धनतेरस के मौके पर 1,438 युवाओं को तोहफा दिया। सीएम ने अपने सरकारी आवास से जल शक्ति विभाग के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति एवं पद स्थापना पत्र वितरित किया। वहीं इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के सफल अभ्यर्थियों से संवाद भी किया।
इस मौके पर वाराणसी, कानपुर, मेरठ तथा कुछ अन्य जिलों के सफल अभ्यर्थियों से वार्ता व अभ्यर्थियों को स्थापना पत्र मिलने के बाद उन्होंने उन सभी को इस काम को बड़ी चुनौती के रूप में लेने का अनुरोध भी किया। योगी ने कहा कि हमको भरोसा है कि आप सब की शक्ति से प्रदेश का जलशक्ति विभाग लगातार आगे बढ़ता जाएगा।
वहीं मुख्यमंत्री ने सभी से पूछा कि भर्ती के लिए कहीं पैसे तो नहीं देने पड़े। किसी विधायक के पास तो नहीं जाना पड़ा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में इंटरव्यू के दौरान सिफारिश तो नहीं करानी पड़ी। परीक्षा के दौरान या परीक्षा के बाद नियुक्ति पत्र लेने में किसी से कोई लेनदेन या सिफारिश की आवश्यकता तो नहीं पड़ी। इस पर सभी ने कहा कि नहीं सर, पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया रही। इस पर सीएम ने कहा कि आपने सभी ने परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। आपकी काबिलियत के आधार पर आपको यह मौका मिला है। मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों से कहा कि जब आप अच्छे लोगों को चुनकर भेजते हैं तो व्यवस्था ऐसे ही पारदर्शी रहती है। सभी को मौका मिलता है।
यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव में भाजपा की जीत को CM योगी ने बताया पीएम मोदी के नीतियों की जीत
इस दौरान सीएम योगी पूर्व की सरकारों पर हमला करना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि पहले भर्तियां सरकारी बाबुओं और भ्रष्ट व्यवस्थाओं के मकडजाल में फंसी रहती थीं। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि अगर कोई भ्रष्ट सरकार होती, तो पहले ही आप छंट गए होते। किसी की किस्मत ने साथ दिया भी होता तो नियुक्ति के चक्कर में सरकारी बाबुओं के यहां चप्पलें घिसकर परेशान हो गए होते और सोचते कि इससे बेहतर तो अपने घर में ही काम कर लेते।
उन्होंने इस दौरान चयनित उम्मीदवारों से पूछा कि क्या आप मेहनत और ईमानदारी से काम करेंगे। उम्मीदवारों ने कहा जिस तरह ईमानदारी और शुचिता के साथ उन्होंने नौकरी पाई है। अब तो पूरे सेवाकाल में वह स्वयं के कार्य व्यवहार में यही ईमानदारी बनाए रखेंगे। सभी उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने सभी को दीपावली की शुभकामनायें दीं।