आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गुरुग्राम स्थित मेदांत अस्पाताल के आइसीयू में भर्ती सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की हालत शुक्रवार को भी गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर उन्हें जीवन रक्षक दवाएं के सहारे आइसीयू में रखें हैं। वहीं आज यूपी के पूर्व सीएम का हाल जानने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मेदांता पहुंचे। यहां उन्होंंने रामगोपाल यादव व मेदांता के डॉक्टरों से मुलायम सिंह के स्वास्थ के बारे में जानकारी ली। साथ ही कहा है कि यूपी सरकार नेताजी के स्वास्थ के लिए चिंतित है। सरकार उनकी हर तरह की सहायता के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें- सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की हालत बनी है चिंताजनक, मेदांता के ICU में डॉक्टरों की टीम कर रही देख-रेख
डॉक्टरों व सपा नेता रामगोपाल यादव से मुलायम सिंह का हाल जानने के बाद बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि विश्वास है बहुत जल्दा मुलायम सिंह यादव स्वस्थ होंगे। वहीं आज इस बारे में ट्विट करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि मेदांता पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी के स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जाना तथा परिजनों से भेंटकर नेता जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु जीवन के लिए कामना की।
यह भी पढ़ें- बरेली के पार्षदों में मुलायम सिंह यादव को किडनी देने की मची होड़, तीन ने लिखा अखिलेश को पत्र
उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह करीब पांच दिन से आईसीयू में भर्ती हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवपाल यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली में ही मौजूद हैं। मुलायम सिंह को जीवन रक्षक दवाइयां दी जा रही हैं। उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करने के बाद से सपा कार्यकर्ता लगातार अस्पताल आ रहे हैं। अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे नेताजी के स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें।