आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। ये मुलाकात सपा संरक्षक के लखनऊ वाले घर पर हुई। डेढ़ घंटे तक चली मुलाकात में स्वतंत्र देव ने मुलायम सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। हांलाकि इस खबर ने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है। लोग इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
स्वतंत्र देव सिंह ने इसकी जानकारी खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह ‘नेताजी’ से उनके आवास पर भेंट कर कुशलक्षेम जाना और आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही कहा कि मैं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं। इसके अलावा स्वतंत्र देव ने मुलाकात की फोटो भी पोस्ट की है।
यह भी पढ़ें- स्वतंत्र देव से मुलाकात कर बोले ओपी राजभर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से पहले वह है पिछड़ों के नेता, राजनीति में कुछ भी संभव होने की बात भी कही
स्वतंत्र देव सिंह ने मुलाकात की जो तस्वीर ट्वीट की है उसमें मुलायम सिंह यादव के गले में जो दुपट्टा दिखाई दे रहा है उस पर राधे राधे लिखा है। ऐसे में माना जा रहा है कि जन्माष्टमी के मौके पर पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह ने ही मुलायम को वह दुपट्टा भेंट किया होगा। दूसरी आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उनकी मुलाकात और आशीर्वाद लेने को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं।
पिछले कुछ दिनों से वे लगातार बीमार चल रहे थे। गौरतलब है कि गुरूग्राम के मेदांत अस्पताल में भी उन्हें भर्ती कराया गया था. जहां उन्हें देखने उनके बेटे अखिलेश यादव भी गए थे। ठीक होने के बाद मुलायम सिंह हाल में ही खत्म हुए संसद के मानसून सत्र में भी शामिल हुए थे। उस मुलाक़ात के दौरान बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे।