आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। बुधवार को उनकी ओर से ये पुरस्कार बेटे अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से ग्रहण किया। राष्ट्रपति भवन में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भाग लेने के लिए अखिलेश यादाव सुबह ही परिवार के साथ दिल्ली पहुंच गए थे।
वहीं अवार्ड रिसीव कर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि महान व्यक्तियों का सम्मान वस्तुतः उनके महान विचारों एवं कार्यों का सम्मान होता है। नेता जी के ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित होने पर हार्दिक नमन!
इससे पहले पिता के नाम पर मिला सम्मान लेने अखिलेश यादव जब राष्ट्रपति भवन पहुंचे तो अखिलेश यादव का नाम पुकारा गया, तो वह अपनी जगह से उठे और प्रोटोकॉल के मुताबिक आगे बढ़े। इस दौरान वह सबका अभिवादन करते जा रहे थे, तभी सामने की पंक्ति में बैठे पीएम मोदी से उनकी नजरें मिलीं पीएम मोदी संग लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य नेता भी बैठे थे। इस दौरान अखिलेश ने सबका अभिवादन किया।
यह भी पढ़ें- शिवपाल ने मुलायम सिंह को पदम विभूषण मिलने पर जताई खुशी, कहा भारत रत्न भी मिलना चाहिए
बता दें की सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक सफर लगभग काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में तीन बार देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। वह नौ बार चयनित होकर विधानसभा पहुंचे व साल 1996 में एच. डी. देवेगौडा के नेतृत्व वाली सरकार में उन्होंने रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली थी। वहीं मुलायम सिंह को बीमारी के कारण सिंतबर महीने में गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांसें लीं।