सस्‍पेंस के साथ इंतजार खत्‍म, मुंबई पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्‍कार

श्रीदेवी का पार्थिव शरीर

आरयू वेब टीम। 

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज बालीवुड की पहली महिला सुपरस्‍टार श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई लाया जा सका। मौत के करीब 72 घंटे बाद शव के मुंबई पहुचने के साथ ही कहा जा रहा है कि उनकी मौत को लेकर चल रहा सस्‍पेंस भी समाप्‍त हो गया।

इससे पहले दुबई में सरकारी वकील ने ये कहते हुए परिजनों को शव सौंपने के लिए हरि झंडी दे दी कि श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश बॉथटब में गिरने से ही हुई थी। जिसके बाद दुबई से शाम सात बजे निजी विमान से श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई के लिए रवाना हुआ। विमान में बोनी कपूर, संजय कपूर और अर्जुन कपूर समेत कुल 11 लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- सुब्रमण्‍यन स्‍वामी ने श्रीदेवी की हत्‍या की जताई आशंका, दाऊद का भी लिया नाम

वहीं विमान के पहुंचने से पहले ही एयरपोर्ट पर श्रीदेवी के देवर अनिल कपूर, अनिल अंबानी समेत तमाम दिग्‍गज हस्तियां और बड़ी संख्‍या में उनके फैंस पहले से ही मौजूद थे। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद श्रीदेवी के शव को लोखंडवाला स्थित उनके आवास पर ले जाया गया।

यह भी पढ़ें- रिपोर्ट में खुलासा हार्ट अटैक नहीं इस वजह से हुई थी श्रीदेवी की मौत, शरीर में अल्कोहल भी मिला

बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे बजे तक लोग श्रीदेवी का अंतिम दर्शन कर सकेंगे। अंतिम यात्रा दोपहर दो बजे से शुरू होकर साढ़े तीन बजे खत्म होगी। श्रीदेवी का अंतिम संस्कार उनके आवास से कुछ दूरी पर स्थित विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- एकाएक चली गई बॉलीवुड की चांदनी, शोक की लहर, देखें उनका आखिरी वीडियो