आरयू वेब टीम।
साल 2017 के आखिरी दिन आज प्रधानमंत्री ने देश की जनता से 39वीं बार मन की बात की। इस दौरान मोदी ने साल 2018 में भी मन की बात का सिलसिला जारी रखने के साथ ही सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सामाजिक बदलाव के लिए उठाए गए बड़े कदम किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं हैं। हमने देश की सेवा में हर संभव कदम उठाया।
वहीं तीन तलाक पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ चली आ रही 70 साल की परंपरा का खात्मा एक बड़ी उपलब्धी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब बिना किसी संरक्षक के भी मुस्लिम महिलाएं हज के लिए जा सकेंगी। इतना ही नहीं पीएम ने 2018 के खास होने का कारण बताते हुए कहा कि जिन लोगों ने साल 2000 में जन्म लिया था, वे इस साल वोटर बनने के योग्य हो जाएंगे। यह इसलिए भी खास है, क्योंकि युवा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत होते हैं।
वहीं स्वच्छता की बात करते हुए मोदी ने कहा कि हमें गंदगी से मुक्त भारत बनाना होगा। हर नागरिक को स्वच्छता का संकल्प लेना होगा। सफाई के लिए सर्वे किया जाएगा, जो 4 जनवरी से मार्च 2018 तक चलेगा और ये जाना जाएगा कि स्वच्छ भारत अभियान से हमने क्या पाया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इस बार होने वाले गणतंत्र दिवस को बहुत खास इसलिए है कि दस एशियाई देशों के राष्ट्र नेता बतौर मेहमान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
वहीं मोदी ने यह भी कहा कि न्यू इंडिया आतंकवाद, गरीबी, गंदगी और सांप्रदायिक्ता से दूर होगा। इसके साथ ही गुरू गोविंद के प्रकाश उत्वस को 350 साल 2018 में हो रहे हैं, इस पर देश को शुभकामनाएं दी और कहा कि ये साल बहुत ही स्पेशल है।
यह भी पढे़ं- मन की बात में बोले मोदी, VIP की जगह EPI कल्चर का बढ़े महत्व