आरयू वेब टीम।
बिहार के छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ विद्यालय की एक छात्रा के साथ गैंगरेप व ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। मामले में विद्यालय के प्रिंसिपल, दो शिक्षक के साथ ही 15 छात्र पर गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगा है। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने इन आरोपितों में चार को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें प्रिंसिपल, दो छात्र और एक शिक्षक शामिल है। मीडिया से बात करते हुए मामले की जानकारी सारण एसपी ने दी है।
नाबालिग छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके साथ स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक तथा छात्रों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की गई है। इसे लेकर नाबालिग छात्रा ने स्थानीय एकमा थाने में शिकायत देकर स्कूल के प्रिंसिपल, दो शिक्षकों तथा 15 छात्रों पर ब्लैकमेल करके सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें- कठुआ गैंगरेप: निचली अदालत के ट्रायल पर लगाई सुप्रीम कोर्ट ने सात मई तक रोक
एकमा थाना के परसा गढ़ स्थित दिपेश्वर विद्या निकेतन में पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा ने शिकायत में कहा है कि दिसम्बर 2017 में उसके साथ उसके क्लास के एक युवक ने दुष्कर्म किया और उसके बाद उसे ब्लैकमेल कर क्लास के चार-पांच युवकों के अलावा दो शिक्षकों और प्रिंसिपल ने भी छात्रा का यौन शोषण किया। छात्रा ने यह भी बताया कि यह सिलसिला पिछले सात महीने से चलता आ रहा था।
जिसके बाद 13 वर्षीय छात्रा ने अपने पिता के साथ शुक्रवार को एकमा थाने पहुंचकर थानेदार अनुज कुमार सिंह को आप बीती सुनाई। मामला संज्ञान में आते ही आनन-फानन में उसकी सूचना महिला थाने को देकर छात्रा का बयान दर्ज किया गया। महिला थाना प्रभारी ने छात्रा को अपने साथ ले जाकर छपरा सदर अस्पताल में मेडिकल करवाया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर नाबालिग की जांच करवाई। वहीं सारण के एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने अपने दल के साथ एकमा थाना के परसा गढ़ के दिपेश्वर विद्या निकेतन पहुंचकर स्कूल के प्रिंसिपल दो शिक्षकों तथा दो छात्रों को हिरासत में लिया। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है। मामले के अन्य 14 आरोपित फरार हैं जिसको लेकर पुलिस छापेमारी भी कर रही है।
यह भी पढ़ें- गैंगरेप में फंसे कुलदीप सेंगर से योगी सरकार ने वापस ली Y श्रेणी की सुरक्षा