EVM के विरोध के बीच, मुख्य चुनाव आयुक्त की दो टुक बैलेट पेपर के युग में हम नहीं लौटने वाले

बैलेट पेपर
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त।

आरयू वेब टीम। 

हाल ही में लंदन में एक हैकर द्वारा ईवीएम हैक करवाकर भाजपा पर 2014 का लोकसभा व अन्‍य चुनाव जीतने का आरोप लगाए जाने के बाद जहां कांग्रेस, सपा, बसपा व आप सहित अन्‍य दलों ने एक बार फिर ईवीएम का विरोध करने का मन लिया है। वहीं इस बीच चुनाव आयोग ने ईवीएम से ही चुनाव कराने की बात कही है।

नई दिल्‍ली में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने दो टुक में कहा है कि ‘मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि चुनाव आयोग बैलेट पेपर के युग में वापस नहीं जाने वाला है।

यह भी पढ़ें- EVM विवाद पर बोलीं मायावती, ‘वोट हमारा राज तुम्हारा, नहीं चलेगा’, मतपत्रों से कराया जाए लोकसभा चुनाव

चुनाव आयुक्त ने आगे कहा, ‘हम ईवीएम और वीवीपैट का प्रयोग करना जारी रखेंगे। हम साझेदारों के साथ ही राजनीतिक पार्टियों से हर तरह की आलोचना और फीडबैक के लिए तैयार हैं। हम इन्हें छोड़कर बैलेट पेपर के युग में लौटने के लिए भयभीत, बुली या तंग नहीं होने वाले हैं।’

यह भी पढ़ें- हैकर के दावों के बाद AAP सांसद की विपक्षी दलों से अपील एक होकर EVM से होने वाले चुनाव का करें बहिष्‍कार

इससे पहले ईवीएम हैकिंग की बात सामने आने पर सुनील अरोड़ा ने कहा था कि जो पार्टियां चुनाव में हार जाती हैं वह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को फुटबॉल की तरह समझती हैं। उन्होंने कहा था कि वोटिंग मशीन फुलप्रूफ हैं और कोई उनमें हेरफेर नहीं कर सकता है। ईवीएम कभी-कभार तकनीकी खामियों का शिकार हो जाती हैं जिन्हें कि ठीक कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- मतदान के दौरान EVM में आयी गड़बड़ी, कांग्रेस ने उठाए सवाल, कार्रवाई की मांग