राहुल से मिल लखनऊ पहुंचें चंद्रबाबू नायडू ने मायावती-अखिलेश से की मुलाकात, तेज हुई तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट

चंद्रबाबू नायडू
अखिलेश यादव से मुलाकात करते चंद्रबाबू नायडू।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अभी लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान पूरा भी नहीं हुआ है कि उससे पहले तीसरे मोर्चे को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां तेज होती दिखाई दे रहीं हैं। शनिवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद आंध्र प्रदेश के सीएम व तेलगु देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने राजधानी लखनऊ पहुंचकर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात कर बातचीत की।

हालांकि इन दिग्‍गज नेताओं के बीच हुई बातचती को फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन कल होने वाले अंतिम चरण के मतदान के ठीक पहले हुई इस मुलाकात को भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एक छत के नीचे लाने की कवायद समझा जा रहा है, जिससे कि 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सीटें कम पड़ने पर सरकार बनाने के लिए अन्‍य दलों से बीजेपी जोड़-तोड़ नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें- अंबेडकर जयंती पर विपक्ष के 21 दलों ने बैठक कर उठाया EVM में गड़बड़ी का मुद्दा, सुप्रीम कोर्ट जाने का हुआ फैसला

आज दिल्‍ली से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे चंद्रबाबू नायडू सीधे विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा मुख्‍यालय पहुंचें। जहां मौजूद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने नायडू का गर्मजोशी से स्वागत किया। फिर अखिलेश यादव व चंद्रबाबू नायडू में बातचीत हुई। सपा अध्‍यक्ष ने इस मुलाकात के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा- ‘सम्माननीय मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू का लखनऊ में स्वागत कर प्रसन्नता हुई।’

यह भी पढ़ें- विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर दिल्‍ली में अनशन पर बैठे चंद्रबाबू नायडू, समर्थन में राहुल, केजरीवाल समेत पहुंचे कई दिग्गज नेता

वहीं आज अखिलेश से मुलाकात के बाद आंध्र प्रदेश के सीएम मॉल एवेन्‍यू स्थित बसपा सुप्रीमो के आवास पहुंचें। जहां उन्‍होंने मायावती से मुलाकात कर उन्‍हें आंध्र प्रदेश का आम भेंट किया। चंद्रबाबू नायडू से मिलने के दौरान मायावती भी काफी प्रसन्‍न नजर आयीं। मुलाकात के दौरान बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे।

इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, सीपीआइ नेता सुधाकर रेड्डी और डी राजा, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और एलजेडी नेता शरद यादव से भी दिल्‍ली में मुलाकात की। चंद्रबाबू की इन मैराथन मुलाकातों के सिलसिले को देखते हुए समझा जा रहा है कि भाजपा को केंद्र से सत्‍ता से हटाने के लिए सभी विपक्षी दल 23 मई को एक साथ खड़े नजर आ सकते है।

यह भी पढ़ें- विपक्ष को एकजुट करने में जुटे चंद्रबाबू ने देवेगौड़ा से मुलाकात कर कही ये बातें