नैमिष नगर को IIM से जोड़ने के लिए बनेगी 24 मी‍टर चौड़ी रोड, योजनाओं का निरीक्षण कर एलडीए उपाध्यक्ष ये निर्देश भी दिए

नैमिष नगर
अपनी टीम के साथ गांव में निरीक्षण करते प्रथमेश कुमार।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की नैमिष नगर योजना आइ.आइ.एम. से 24 मीटर चौड़ी रोड से कनेक्ट होगी। योजना के काम को गति देने के लिए सैरपुर व पलहरी गांव में साइट ऑफिस बनेंगे। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने आज कुछ गांवों व अन्‍य योजनाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।

प्रथमेश कुमार ने बताया कि सीतापुर-रैथा रोड पर प्रस्तावित इस योजना की कनेक्टिविटी को अधिक सुगम बनाने के लिए इसे आसपास के क्षेत्रों से कनेक्ट किया जाएगा। इस क्रम में आइ.आइ.एम की तरफ से नैमिष नगर योजना के लिए 24 मीटर चौड़ी कनेक्टिंग रोड बनायी जाएगी। जिसके लिए अधिकारियों व कंसल्टेंट को निर्देशित कर दिया गया है।

65 किसान जमा कर चुके सहमति लेटर

उपाध्‍यक्ष ने बताया कि आज निरीक्षण के दौरान सैरपुर, पलहरी, उमरभारी, पुरवा आदि गांवों का मौका मुआयना किया गया। जिसमें योजना के काम में तेजी लाने के लिए दो नये साइट ऑफिस बनाने के निर्देश दिये गये। वहीं योजना के लिए जमीन जुटाने को लेकर एलडीए की टीम लगातार किसानों के बीच जा रही। जिसका रिजल्‍ट भी पॉजिटिव देखने को मिल रहा और अभी तक करीब 65 किसान जमीन देने के लिए सहमति पत्र जमा करा चुके हैं।

18 गांवों की 1084 हेक्‍टेयर जमीन लेगा प्राधिकरण

वीसी ने बताया कि नैमिष नगर योजना के लिए बी.के.टी. तहसील के 18 गांवों की करीब 1084 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी। इन गांवों में भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फरूखाबाद, कोड़री भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा, सैदापुर, पश्चिम गांव, धोबैला, उमरभारी व दुग्गौर शामिल हैं।

अवैध प्‍लाटिंंग पर कार्रवाई मिली धीमी

नैमिष नगर योजना के दायरे में आ रही सभी अवैध प्लाटिंग को उपाध्यक्ष ने जी.आइ.एस तकनीक से चिन्हित कराया है। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने इन अवैध प्लाटिंग पर की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की। इसमें पाया गया कि प्रवर्तन जोन चार की टीम कार्रवाई कर रही, लेकिन स्टॉफ की कमी के चलते काम की प्रगति धीमी है। इस पर उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन जोन चार में दो अन्‍य जेई व सहयोगी स्टॉफ की तैनाती करने के अधिकारियों को निर्देश।

तोड़ा जाएगा अलीगंज व कपूरथला कॉम्पलेक्स

वहीं आज वीसी ने अलीगंज व कपूरथला कॉम्पलेक्स का भी निरीक्षण किया। जिसके बाद इन कॉम्‍पलेक्‍स को तोड़ने का निर्णय लिया गया है। वीसी ने मीडिया को बताया कि अलीगंज के सेक्टर-जी में करीब आठ हजार वर्गमीटर में बने व्यावसायिक कॉम्पलेक्स को री-डिजाइन किया जाएगा। आठ ब्‍लॉक वाला यह दो मंजिला कॉम्पलेक्स काफी पुराना होने की वजह से भवन की हालत जर्जर है। इसी तरह लगभग छह हजार वर्गमीटर में बनें कपूरथला कॉम्पलेक्स को भी अपग्रेड किया जाएगा। वीसी ने दोनों कॉम्पलेक्स के निरीक्षण कर इंजीनियरों से कार्ययोजना पर काम शुरू करने को कहा है।

खरगापुर झील में स्थापित होगा कॉम्पैक्ट एसटीपी

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने जानकीपुरम विस्तार में अटल चौराहा व एकेटीयू चौराहे पर कराये गये प्राधिकरण के कामों को भी आज देखा। इसके बाद खरगापुर झील का निरीक्षण किया। यहां उन्‍होंने कॉम्पैक्ट एसटीपी स्थापित कराने के निर्देश दिये। वीसी का कहना है कि इस काम के बाद आसपास के मकानों से निकलने वाले ड्रेन के पानी को ट्रीट कर झील में छोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें- LDA की अनंत नगर का शुभारंभ कर बोले CM योगी, जितनी देर में आई आवासीय योजना उतनी ही जल्दी मिले जनता को लाभ

निरीक्षण के दौरान वीसी के साथ एलडीए के मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा, जोनल अधिकारी संगीता राघव, अधिशासी अभियंता अशोक कुमार समेत अन्‍य इंजीनियर व स्‍मारक समिति और प्राइवेट कंपनियों के कर्मी भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- IT सिटी में LDA ने शुरू किया डेवलपमेंट वर्क, तीन करोड़ के प्‍लॉट में बदल जाएगी किसानों की आठ लाख वाली जमीन