आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से अन्य शहरों में फंसे मजदूरों को उनके राज्य पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में नासिक से श्रमिकों को लेकर चली स्पेशल ट्रेन’ रविवार सुबह लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची।
इस ट्रेन से आठ सौ से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को लाया गया है। जिसके बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर सभी मजदूरों की जांच की गई। फिर श्रमिकों को बसों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। रेलवे स्टेशन पर कोई बदइंतजामी न हो इसके लिए रेल प्रशासन ने भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी इंतजाम किया गया।
यह भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच करीब पांच लाख प्रवासी श्रमिकों को नौकरी व रोजगार मुहैया कराएगी योगी सरकार
वहीं लखनऊ पहुंचने वाले श्रमिकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे, जबकि लखनऊ पहुंचने के बाद श्रमिकों के चेहरे पर राहत देखने को मिली। नासिक से आए एक युवक ने सीएम योगी को धन्यवाद देते हुए कहा वे घर पहुंचने की उम्मीद छोड़ चुके थे। लॉकडाउन में काम भी नहीं मिल रहा था और पैसे भी खत्म हो गए थे। ऐसे में उनके सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई थी।
गौरतलब है कि स्पेशल ट्रेन चलाने की शुरूआत बीते शुक्रवार तेलंगाना से हुई थी। तेलंगाना से झारखंड के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई, जिससे करीब 1200 मजदूरों को झारखंड लाया गया। इन स्पेशल ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा गया था। 72 सीटों वाली एक बोगी में केवल 54 लोगों को बैठाया गया था।
बता दें कि बीते शुक्रवार नासिक से मध्य प्रदेश के मजदूरों के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। ट्रेन शनिवार सुबह भोपाल के करीब मिसरोद रेलवे स्टेशन पहुंची। पहली खेप में 347 मजदूर आए थे। इन सभी को सोशल डिस्टेंस के तहत रेलवे स्टेशन पर गोले बनाकर बैठाया गया। उनकी जांच की गई और उसके बाद सभी मजदूरों को उनके घरों तक बसों से रवाना कर दिया गया।