आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी को मजबूती देने की मुहीम में जुटे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बसपा के पूर्व मंत्री, सांसद व विधायकों समेंत दर्जनों नेताओं को सपा की सदस्यता दिलाई। सपा के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित सदस्यता समारोह में सोमवार को सपा में शामिल होने के बाद बसपा व अन्य पार्टियों से आए विभिन्न जिलों के नेताओं ने अखिलेश यादव को यूपी का अगला सीएम बनाने में जी जान से जुटने की बात कही। वहीं अखिलेश ने सपा में आए नए साथियों का स्वागत करते हुए मंच से उम्मीद जतायी की इन नेताओं के पार्टी में आने से सपा को और मजबूती मिलेगी।
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी के अनुसार आज सपा में शामिल होने वालों में बस्ती से प्रमुख रूप से बसपा के जनपद बस्ती के पूर्व सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी, पूर्व सांसद अरविंद कुमार चौधरी, पूर्व विधायक दूधराम व पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार उर्फ नंदू चौधरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लता देवी, विपिन कुमार शुक्ला पूर्व प्रत्याशी हरैया तथा कविंद्र चौधरी के अलावा मुकेश चौधरी, राकेश चौधरी, अवधेश यादव, ज्ञानचंद्र चौधरी, कपिल देव चौधरी, हरिराम चौधरी (सभी जिला पंचायत सदस्य) व आधा दर्जन पूर्व ब्लाक प्रमुख, सभासद सतीश चंद्र उर्फ नन्हें शामिल रहें।
यह भी पढ़ें- अस्पताल में डॉक्टर पर भड़के अखिलेश, कहा तुम RSS, BJP के हो सकते हो, भागो बाहर, वीडियो वायरल
सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री के अनुसार वहीं बसपा छोड़कर मऊ के पूर्व विधायक उमेश पाण्डेय, मुजफ्फरनगर के पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व प्रत्याशी कानपुर राम प्रसाद पासी एवं पूर्व प्रत्याशी पुवायां शाहजहांपुर, सुदर्शन पासी ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
राजेंद्र चौधरी ने आगे बताया कि बस्ती के अलावा बसपा छोड़कर जनपद सिद्धार्थनगर के नीरज चौधरी, विजय चौधरी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौतम बुद्ध डिग्री कालेज, अजय चौधरी बीडीसी सदस्य क्षेत्र समिति, ग्राम प्रधान गण ध्रुव चौधरी, बलराम चौधरी, अमेरिका चौधरी ने भी सपा की सदस्यता ली है।
यह भी पढ़ें- सपा में शामिल हुए हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, मुलायम ने कहा, ये युवाओं की पार्टी नहीं होगी कभी बूढ़ी
वहीं जनपद संत कबीरनगर के बसपा के पूर्व उपाध्यक्ष कौशल चौधरी, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र चौधरी कई कार्यकर्ता भी समाजवादी पार्टी के सदस्य बन गए हैं। इसके अलावा जनपद प्रतापगढ़ से पूर्व प्रमुख देवसरा मंडल प्रभारी लाल बहादुर सरोज, मंडल प्रभारी संतोष पटेल सहित बसपा के कई नेताओं ने आज हाथी का साथ छोड़कर साइकिल की सवारी करने का फैसला लिया।
यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा फैसला, अब इन चार पूर्व मंत्री व विधायकों को किया बसपा से बाहर
इसके अलावा उतरौला विधानसभा क्षेत्र जनपद बलरामपुर के एमआइएम पार्टी छोड़कर जिला सचिव अबू छुरैरा पठान के अलावा एमआइएम के फुर्रकान खान, इफ्तिखार पठान, मोहम्मद इमरान, फरहान अली खान तथा बाबू राईनी सपा में शामिल हुए।
सदस्यता ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन, रामजी लाल सुमन, इंद्रजीत सरोज, नरेश उत्तम पटेल, राजेंद्र चौधरी, अवधेश प्रसाद, राममूर्ति वर्मा, नरेंद्र वर्मा, घूरेराम, दयाराम पाल, एसआरएस यादव, अरविंद कुमार सिंह, संतोष यादव सनी, उदयवीर सिंह व महेंद्र यादव समेत अन्य मौजूद रहें।