त्रिवेंद्र रावत होंगे उत्‍तराखंड के नए CM, कल लेंगे शपथ

Trivendra-singh-rawat

आरयू वेब टीम।

उत्‍तराखंड में मुख्‍यमंत्री के नामों को लेकर लग रही अटकलों पर त्रिवेंद्र रावत के नाम से पूर्ण विराम लग गया है। आज उन्‍हें विधायकों ने आम सहमति से चुना है। त्रिवेंद्र रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे।

त्रिवेंद्र रावत कल देहरादून में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ लेंगे। सीएम के नाम की घोषणा के बाद त्रिवेंद्र ने कहा, मैं केंद्रीय नेतृत्व का आभारी हूं। प्रधानमंत्री के दिए गए निर्देश और गरीबी उन्‍मूल जैसे कार्य को पूरा करना ही हमारा लक्ष्‍य है। साथ ही राज्य में एक पारदर्शी सरकार देने का लक्ष्य भी है।

यह भी पढ़े- मोहब्‍बत की निशानी ताजमहल पर आतंकियों का साया, दी बम से उड़ाने की धमकी

उन्होंने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अपने समर्थक और पार्टी का आभार जताया। रावत ने कहा कि हम पर जो भरोसा किया गया है उसे हमेशा बनाए रखें। उत्‍तराखंड को भ्रष्‍टाचार मुक्‍त बनाने की हमारी पूरी कोशिश रहेगी।

त्रिवेंद्र रावत के जीवन से जुड़ी कुछ मुख्‍य बातें

त्रिवेंद्र 1979 में आरएसएस से जुड़े और आरएसएस प्रचारक के रुप में उन्‍होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की। 2002 में पहली बार चुनाव लड़े। पिछली बार भी भाजपा में मंत्री बने। रावत ने पत्रकारिता की भी पढ़ाई की हुई है। त्रिवेंद्र का नाता झारखंड से भी रहा है। वह पार्टी में झारखंड युनिट के प्रभारी थे।