आरयू वेब टीम। नई दिल्ली से कानपुर होते हुए लखनऊ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस शनिवार को हादसे का शिकार हो गई। आज तड़के आग लगने से रेलवे में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार छह बजकर 45 मिनट पर लखनऊ शताब्दी ट्रेन की जेनरेटर कार में आग लग गई। आग लगने की खबर यात्रियों ने तुरंत रेलवे प्रशासन को दी। हादसे के एक घंटे बाद पहुंचे दमकलकर्मियों ने ट्रेन से जेनरेटर कार को अलग किया। आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ही ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना किया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी डबल डेकर बस का फटा टायर, लगी आग
जनरेटर कार को ट्रेन से अलग करके गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया। हालांकि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस संबंध गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह सात बजे सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी है।
तत्काल छह गाड़िया भेजी गईं। देखा गया कि आग ट्रेन के सबसे पिछले बोगी जनरेटर व लगेज यान में लगी थी तत्काल बोगी को ट्रेन के अन्य हिस्से से अलगकर आग बुझाने की कार्रवाई प्रारम्भ की गई। आग से दोनों दरवाजे खुल ही नहीं रहे थे। उन्हें तोड़कर आग को बुझा दिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही 13 मार्च को नई दिल्ली-देहरादून जन शताब्दी एक्सप्रेस में भी आग लग गई थी। ट्रेन के एक कोच में आग लगी थी, तब उसकी वजह शॉर्टसर्किट बताई गई थी। उस हादसे में भी जान का नुकसान नहीं पहुंचा था।