आरयू संवाददाता,
रायबरेली। रायबरेली के हरचंदपुर के रेलवे स्टेशन के नजदीक लखनऊ-रायबरेली रेल प्रखंड पर आज बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। न्यू फरक्का एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर:14003) के इंजन सहित नौ डिब्बे दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। वहीं घायलों की स्थिति को देखते हुए मरने वालों की संख्या में इजाफा होना तय माना जा रहा है।
यात्रियों के अनुसार सुबह करीब छह बजकर पांच मिनट पर ट्रेन हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। स्टेशन से 50 मीटर दूर पहुंचते ही ट्रेन के इंजन समेत आठ कोच पटरी से उतर गए। तेज रफ्तार होने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनते ही आसपास के लोग फौरन मदद को दौडे़।
यह भी पढ़ें- फिर ट्रेन हादसा, दिल्ली में बेपटरी हुई जम्मू-राजधानी एक्सप्रेस की बोगी
वहीं हादसे की जानकारी लगने के बाद लखनऊ और वाराणसी की एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। डीआरएम ने बताया है कि हादसे में सात यात्रियों की मौत और लगभग 40 यात्री घायल हो गये हैं। हादसा कैसे हुआ अभी यह पता नहीं चला है। जांच के बाद ही घटना की असली वजह का पता लग पाएगा।
घटना की जानकारी मिलने पर सुबह ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची रायबरेली की एसपी सुजाता सिंह ने मीडिया को बताया कि अभी तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। बाकी बोगियों को काटने की तैयारी हो रही है। कोच में अभी और कितने लोग फंसे यह बताना मुश्किल है, फिलहाल 100 डायल और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है।
स्थानीय लोगों व पुलिस टीम की मदद से घायलों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट कराया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है। मौके पर डीएम और सीएमओ भी मौजूदगी में राहत बचाव कार्य युद्धस्तर किया जा रहा है।
वहीं घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है:
05412-254145, 027-73677
0612-2202290
0612-2202291
0612-2202292
यह भी पढ़ें- राजधानी में ट्रेन हादसा कराने की बड़ी साजिश नाकाम, देखें वीडियो