PNB घोटाले का आरोपित नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार, 29 मार्च को होगी सुनवाई

नीरव मोदी गिरफ्तार
नीरव मोदी। (फाइल फोटो)

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को करीब साढ़े 13 हजार करोड़ का चूना लगाकर भागने वाले नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को होलबोर्न मेट्रो स्टेशन से नीरव की गिरफ्तारी हुई। जिसके बाद उसे वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 29 मार्च तय की है। कोर्ट में पेशी के दौरान नीरव जमानत की अर्जी दाखिल करेगा।

बताते चलें कि सोमवार को ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने ही नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। जिसके बाद आज पुलिस ने उसे धर दबोचा। वहीं पीएनबी घोटाले के मामले में भारतीय जांच एजेंसियों को काफी समय से नीरव मोदी की तलाश थी। वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने भारत के प्रवर्तन निदेशालय की ओर से प्रत्यर्पण की अर्जी दाखिल करने के जवाब में यह अरेस्ट वॉरंट जारी किया था। इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि नीरव मोदी को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- VIDEO: लंदन की सड़कों पर खुलेआम घूमता मिला भगोड़ा नीरव मोदी, तो कांग्रेस ने कहा मोदी है तो मुमकिन है

वहीं रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बावजूद नीरव मोदी पिछले दिनों लंदन में खुलआम घूमता देखा गया था। इसके बाद ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया। हालांकि गिरफ्तारी के बाद भी उसके पास जमानत के लिए कोर्ट जाने का विकल्प है। बताया जा रहा है कि कोर्ट से नीरव को सशर्त जमानत मिल सकती है।

दूसरी ओर प्रत्‍यपर्ण को लेकर बीते दिनों विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने कहा था कि हम इस मामले में कार्यवाही कर रहे हैं। लंदन में वह दिख गया, इसका यह मतलब नहीं है कि हम उसको तुरंत भारत ले आएंगे। इसके लिए एक प्रक्रिया होती है, जो हम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- मोदी करते हैं जनता से वादा तो काम नीरव जैसे उद्योगपतियों के लिए: राहुल

वहीं भगोड़े नीरव मोदी की वजह से विपक्षी दलों के हमले झेल रही मोदी सरकार नीरव मोदी की गिरफ्तारी के बाद उसके ब्रिटेन से प्रत्‍यपर्ण का प्रयास करेगी। कहा ये भी जा रहा है कि अब भारत से सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम लंदन के लिए रवाना होगी।