नन रेप केस: बिशप फ्रैंको के खिलाफ गवाही देने वाले फादर का शव मिला, भाई ने लगाया हत्‍या का आरोप

नन रेप केस
फ्रैंको मुलक्कल (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

केरल में नन से रेप के मामले में आरोपित बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ गवाही देने वाले केस के प्रमुख गवाह फादर कुरियाकोस कट्टूथारा सोमवार को जालंधर में वह मृत पाए गए। उनकी मौत से लोगों में सनसनी फैल गई है।

वहीं कुरियाकोस के भाई जोस कट्टूथारा ने हत्या का आरोप लगाया है। उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके भाई की हत्या की गई है। उन्हें पिछले कुछ समय से धमकियां मिल रही थीं। भाई का शव मिलने की खबर मिलते ही वे अल्प्पे के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वे अलप्पे पहुंचकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराएंगे। इसके बाद वे जालंधर जाकर वहां भी शिकायत दर्ज कराएंगे।

यह भी पढ़ें- UP विधान परिषद के सभापति के बेटे की हत्‍या के बाद मिली थी लाश, पोस्टमॉर्टम में हुआ सनसनीखेज खुलासा

बता दें कि 60 वर्षीय फादर कुरियाकोस ने नन से रेप के मामले में आरोपित बिशप के खिलाफ बयान दिया था। रेप मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी बिशप की पांच दिन पूर्व केरल हाई कोर्ट ने जमानत मंजूर की थी, हालांकि पीड़ित के समर्थन में धरना दे रहीं ननों ने आरोपित बिशप को राजनीतिक रूप से बेहद असरदार बताते हुए कहा था कि उनके बाहर रखने से सुबूत नष्ट किए जा सकते हैं।

आरोपी बिशप पर एक नन ने वर्ष 2014 से 2016 के बीच कई बार यौन शोषण का आरोप लगाया है। शिकायत के सौ से ज्यादा दिनों बाद बिशप की गिरफ्तारी न होने पर बीते दिनों ननों ने कई दिनों तक धरना प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि राजनीतिक तौर पर बिशप बहुत असरदार हैं। उनके पास ताकत है जो मेरी बहन के पास नहीं है। असरदार नेता उनका समर्थन कर रहे हैं। इस मामले की सीबीआइ जांच की भी मांग उठी थी। बाद में दबाव के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें- हत्‍या के मामले में रामपाल सहित 15 दोषियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, जुर्माना भी लगा

अदालत ने इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) से कराने संबंधी याचिका पर भी सुनवाई की थी और कहा कि वर्तमान में इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। केरल की नन ने बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर 2014 से 2016 के बीच बार-बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इसी समूह की पांच और नन ने पीड़िता का समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में बसपा नेता व चालक को बदमाशों ने सरेराह गोलियों से भूना, दोहरे हत्‍याकांड से समर्थकों में रोष, फॉयरिंग में दो राहगीर भी घायल