आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे और सुभासपा महासचिव अरविंद राजभर की जान बाल-बाल बची है। यूपी के कुशीनगर में उन पर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि भीड़ ने उनकी गाड़ी को घेर लिया था और गाड़ी में आग लगाने की कोशिश की गई। अरविंद राजभर ने पुलिस पर भी इस दौरान कुछ न करने के आरोप लगाए हैं।
जानकारी के मुताबिक, अरविंद राजभर पडरौना कोतवाली की ग्रामसभा चिरहियावा के एक हत्याकांड में मृतक के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे हुए थे। उसके ठीक बाद ही ये घटना हुई। हत्या से नाराज लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और उसमें आग लगाने की कोशिश की। इस हमले के बाद अरविंद राजभर ने एक वीडियो संदेश जारी कर पुलिस व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार सूचित करने के बाद भी पुलिस ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए थे। जिस वजह से ये घटना हुई।
डीजीपी से की शिकायत
उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार से मिलने के बाद वह वापस लौट रहे थे, तभी ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव की अगुवाई में दो करीब तीन सौ लोगों की भीड़ ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। इससे पहले की वो कुछ समझ पाते भीड़ ने ईंट-पत्थर और लाठी डंडों से उनकी गड़ी पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी जान बाल-बाल बची। जबकि, उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें- भाजपा-सुभसपा के गठबंधन पर ओपी राजभर का जवाब, राजनीति में सब संभव
वीडियो में अरविंद राजभर कहते हुए दिख रहे हैं कि कड़ी मशक्कत के बाद वे वहां से बाहर निकलने में कामयाब रहे। फिलहाल, वे पूर्व विधायक रामानंद बौद्ध के घर जा रहे हैं। जहां से वे इसकी शिकायत करेंगे। वहीं, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने राज्य के डीजीपी विजय कुमार से बात कर इस घटना की शिकायत की है।
श्री #विश्वनाथ_राजभर के #हत्या की सूचना मिलने पर उनके परिवार से मिलने उनके गांव #चिरहियवा थाना #पड़रौना गया था लौटते समय जनपद @kushinagar के #प्रशासन की #लापरवाही के वजह से आज एक बड़ी #घटना होते होते बचा हमारे #गाड़ी को एवं #काफिले की एक गाड़ी को आगे से #दबंगों द्वारा #छतिग्रस्त… pic.twitter.com/5NzRtHXMdf
— Arvind Rajbhar – डॉ. अरविंद राजभर (@arvindrajbhar07) July 8, 2023