आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुकी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर चुनाव में मऊ सीट से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को सपोर्ट करने का ऐलान किया है। सुभासपा के अध्यक्ष राजभर ने गुरुवार को बताया कि विधायक मुख्तार अंसारी से दो दिन पहले उनकी बांदा जेल में मुलाकात हुई थी।
राजभर ने खुलकर मुख्तार का सपोर्ट करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा के होने वाले चुनाव में सपा और सुभासपा गठबंधन की तरफ से मुख्तार अंसारी को समर्थन दिया जाएगा। ये मुख्तार अंसारी पर निर्भर करता है कि वह सुभासपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ते हैं या फिर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: मायावती ने अब मुख्तार अंसारी को माफिया बता काटा विधानसभा टिकट, BSP सरकार बनने पर सख्त कार्रवाई की भी कही बात
वहीं ये पूछे जाने पर कि क्या सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी को समर्थन देने को तैयार होंगे, उन्होंने कहा, ‘‘सरकार बनानी है तो हिमायत देने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जब अखिलेश यादव मायावती से गठबंधन कर सकते हैं तो फिर मुख्तार अंसारी को हिमायत देने में कोई समस्या नहीं होगी।’
यह भी पढ़ें- ओपी राजभर का BJP विधायक सुरेंद्र सिंह पर पलटवार, लोगों चुनाव में इन्हें बता देना कौन क्या है?
बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से मुलाकात कर कहा था कि मेरे उनके साथ पिछले 19 साल से राजनीतिक संबंध हैं। भाजपा उन्हें माफिया कहती है, लेकिन यूपी सरकार में एक तिहाई लोग अपराधी हैं।
मुख्तार अंसारी जहां भी चुनाव लड़ने का फैसला करेंगे, मैं व्यक्तिगत रूप से उनका समर्थन करूंगा। वह अपने दम पर चुनाव जीत सकते हैं। राजभर ने कहा कि भाजपा सरकार खुद कहती है कि मुकदमा दर्ज होना और अदालत से सजा का एलान होना दोनों अलग-अलग बातें हैं। कोर्ट जब तक सजा का ऐलान नहीं कर देती तब तक किसी को अपराधी नहीं मान सकते।