आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पारा कोतवाली क्षेत्र के विक्रम नगर ओवरब्रिज के नीचे बोरे में बंद एक युवक का नग्न शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू की और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। शव के गले में रस्सी बंधी थी और शरीर पर चोटों के कई निशान मिले हैं, जो साफ इशारा करते हैं कि युवक की बेरहमी से हत्या कर उसे ठिकाने लगाया गया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह सब्जी मंडी के पास कूड़ा बीनने वालों ने जब एक बोरे से दुर्गंध महसूस की, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले कुछ लोगों ने जब बोरा खोला तो अंदर से एक युवक का नग्न शव मिला। जिसकी भनक लगते ही मौके पर भीड़ जुट गई और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
इस संबंध में पारा कोतवाली निरीक्षक सुरेश सिंह ने मीडिया को बताया कि शव की हालत देखकर ये स्पष्ट है कि युवक की गला घोंटकर हत्या की गई है। मृतक की उम्र करीब 28 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है, हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को शक है कि हत्या कहीं और की गई और शव को यहां लाकर फेंका गया। पुलिस को मौके से कुछ अहम साक्ष्य मिले हैं। वे साक्ष्य अवैध संबंध की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है, हालांकि शुरूआती फोकस युवक की पहचान करने में है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने वहां से मिट्टी के नमूने, बोरे के रेशे और उंगलियों के निशान कब्जे में लिए हैं। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि ये पता लगाया जा सके कि शव कब और किस वाहन से यहां लाया गया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ से शव लेकर लौट रही एंबुलेंस की एक्सप्रेसवे पर पिकअप से जबरदस्त भिड़त, पांच की मौत
वहीं एडीसीपी पश्चिम धनंजय कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और कहा कि यह मामला हत्या का है। पुलिस सभी साक्ष्य जुटा रही है और जल्द ही आरोपित की पहचान कर घटना का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पुलिस शव की पहचान और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही इस रहस्यमयी वारदात से जुड़े कई राज खुलने की उम्मीद है।
चारपहिया गाड़ी के मिले निशान
पुलिस की जांच में आया है कि 14-15 अक्टूबर की रात करीब डेढ़ बजे घटनास्थल के पास एक चारपहिया गाड़ी आई थी। गाड़ी घटनास्थल से यू-टर्न होकर चली गई थी। उसके पहिये के निशान मिले हैं। रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस गाड़ी के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।