आरयू इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार को बम धमाका हुआ है, इस धमाके में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 70 लोगों के घायल होने की खबर है। पाकिस्तान पुलिस ने इस धमाके को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पेशावर में डिर कॉलोनी में सुबह एक मदरसे के पास ब्लास्ट हो गया। बम धमाके में जान गंवाने वाले ज्यादातर बच्चे हैं। हालांकि स्थिति देखकर हताहतों व मरने वालों की संख्या मे बढ़ोत्तरी होना तय माना जा रहा।
वहीं ब्लास्ट की खबर मिलते ही पुलिस व राहत बचाव टीम ने मौके पर पहुंच कर युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया। वहीं एसएसपी (ऑपरेशन) मंसून अमन ने विस्फोट की पुष्टि करते हुए बताया कि जब बम धमाका हुआ, उस समय मदरसे में कक्षाएं चल रही थीं और मृतकों में बच्चे और प्रशिक्षकों की संख्या ज्यादा है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: कराची यूनिवर्सिटी के पास बिल्डिंग में बड़ा धमाका, तीन की मौत, 15 घायल
घटना मे घायलों को लेडी रीडिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने बताया कि अब तक सात शव अस्पताल लाए गए हैं। 70 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।
पाकिस्तानी मीडिया ने खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस प्रमुख सनाउल्लाह अब्बासी और अस्पताल के अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है। खैबर पख्तूनख्वा की पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चलता है कि एक बैग में टाइम बम लगाकर इस साजिश को अंजाम दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, मदरसे में एक शख्स ने बैग के साथ प्रवेश किया। बाद में बैग में रखे बम में धमाका हो गया। रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है।