आरयू संवाददाता, लखनऊ। यूपी परिवहन निगम की बसों आग लगने का सिलसिला नहीं थम रहा है। वहीं आग लगने का ताजा मामला रविवार को राजधानी लखनऊ में सामने आया है। आज बंथरा थाना क्षेत्र में परिवहन निगम की एक बस में आग लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस बस में करीब चार दर्जन यात्री बैठे हुए थे। स्थानीय लोगों की मद्द से किसी तरह से शीशा तोड़कर 48 यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस दौरान यात्रियों के चेहरे पर खौफ था। आनन-फानन लोगों ने फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक बस लगभग पूरी तरह से जल चुकी थी।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस कानपुर से लखनऊ आ रही थी। तभी लखनऊ के बंथरा इलाके के पास बस में अचानक धुंआ उठने लगा और पलक झपकते ही बस आग की लपटों में आ गई। बस के इंजन में आग लगने से बस में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। बस में आग लगने जानकारी जैसे ही ड्राइवर को हुई उसने को रोक दिया।
वहीं आसपास के लोगों ने देखा कि बस में आग लगी हुई है तो यात्रियों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। पुलिस के मुताबिक बस में सवार कुल 48 यात्री सकुशल बाहर निकाल लिए गए हैं। आग लगने का कारण वायरिंग में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रोडवेज की चलती बस में लगी आग, ड्राइवर ने सूझबूझ से बचाई 40 यात्रियों की जान
बता दें की बीते तीन माह में परिवहन निगम की बसों में आग लगने की आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी है। अभी पिछले माल लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में रायबरेली से आ रही एक बस में आग लग गई थी। वही सहारनपुर फतेहपुर और कानपुर में भी घटनाएं हुई है। वही परिवहन निगम के कर्मचारियों का कहना है कि बसों की स्थिति बेहद जर्जर है, जर्जर स्थिति में अगर बसों को चलाया जाएगा तो यही हालात होंगे।