आरयू ब्यूरो
नई दिल्ली। पठानकोट आतंकी हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज सुबह जैश सरगना व उसके भाई समेत चार आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। 101 पन्नों की इस चार्जशीट को स्पेशल एनआईए कोर्ट में दाखिल किया गया है।
चार्जशीट में हमले के मास्टरमाइंड माने जा रहे मसूद अजहर उसके भाई रऊफ असगर समेत मेन हैंडलर कासिफ जान और शाहिद लतीफ का नाम शामिल है। एनआईए की इस कार्रवाई के बाद आतंकियों के हिमायती देश पाकिस्तान पर प्रेशर बढ़ना तय माना जा रहा है।
गौरतलब है कि इसी साल दो जनवरी को भोर में पंजाब के पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में सेना के सात जवान शहीद हो गए थे। जबकि जवाबी कार्रवाई में सेना ने हमला करने वाले आतंकियों को मार गिराया था। हमले के बाद मसूद के भाई रऊफ ने एक वीडियो जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली थी।