केंद्र सरकार ने यासिन मलिक के संगठन JKLF पर लगाया प्रतिबंध

यासिन मलिक
यासिन मलिक। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने आतंकवाद विरोधी कानून के तहत यासिन मलिक के संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) को प्रतिबंधित कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ‌जिम्‍मेदार ठहराते हुए संगठन पर य‌ह प्रतिबंध लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- NIA ने हिजबुल मुजाहिदीन चीफ सलाहुउद्दीन के बेटे को किया गिरफ्तार

इस संगठन को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके प्रमुख यासिन मलिक वर्तमान में जम्मू की कोट बलवल जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें- NIA का नाम सुनकर दहशत में आ जातें हैं टेरर फंडिंग वाले: राजनाथ सिंह

वहीं केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा ने कहा कि यह कदम आतंकवाद पर मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत उठाया गया है। आरोप है कि यह संगठन पत्थरबाजी और अलगाववादी गतिविधियों के लिए फंड इकट्ठा करवाता है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस संगठन के खिलाफ 37 मुकदमें, सीबीआइ ने दो और एनआइ एक मामला दर्ज कर चुकी है।

यह भी पढ़ें- जेके में लश्‍कर कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, एक नागरिक की भी मौत, सुरक्षाबलों पर पत्‍थरबाजी