आरयू इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान में सोमवार को एक मस्जिद में धमाका हुआ। जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन इलाके के पास जोहर की नमाज के बाद धमाका हुआ। विस्फोट के प्रभाव से मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया। पेशावर के पुलिस लाइंस इलाके में दोपहर एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 50 लोग घायल हो गए। बचाव अधिकारियों ने ये जानकारी दी। मस्जिद के अंदर से शूट किए गए एक वीडियो में जमीन पर मलबा दिखाई दे रहा है।
लेडी रीडिंग हॉस्पिटल (एलआरसी) के प्रवक्ता मोहम्मद असीम के मुताबिक, घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। असीम ने डॉन डॉट कॉम को बताया कि इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और केवल एंबुलेंस को ही इलाके में प्रवेश करने दिया जा रहा है। टेलीविजन रिपोर्टों में कहा गया है कि विस्फोट दोपहर करीब 1:40 बजे हुआ जब जोहर की नमाज अदा की जा रही थी। घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जियो न्यूज के मुताबिक, अधिकारियों ने दो लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है।
यह भी पढ़ें- सिंधु जल संधि में संशोधन के लिए भारत ने पाकिस्तान को जारी किया नोटिस
वहीं, ज्यादातर घायलों की स्थिति काफी ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। वहीं, जिस जगह पर ये ब्लास्ट हुआ है, वो एक वीआईपी इलाका है और बड़े पुलिस अधिकारियों के घर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये इलाका पुलिस लाइन क्षेत्र में हुआ था, इसलिए मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों में ज्यादातर पुलिसवाले थे। वहीं, धमाके के दौरान मस्जिद में करीब 150 से ज्यादा लोगों के होने की पुष्टि की गई है और धमाके बाद मस्जिद पूरी तरह से गिर गया है और कई लोगों के मलबे में फंसे होने की भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बता दें कि इस तरह की आखिरी बड़ी घटना पिछले साल पेशावर में हुई थी, जब पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में एक शिया मस्जिद के अंदर एक आत्मघाती विस्फोट में 56 लोगों की मौत हो गई थी।