आरयू वेब टीम। देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। वो भी ऐसे समय में जब कच्चा तेल फिलहाल पानी से भी सस्ता है। जहां एक तरफ पिछले 15 दिनों से कच्चे तेल की कीमत 35-40 डॉलर प्रति बैरल के बीच है, वहीं दूसरी तरफ देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली है। फिलहाल पेट्रोल की कीमत 87 रुपये के पार चली गई है। वहीं डीजल की कीमत भी 80 रुपये के करीब पहुंच गई है। रविवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल में 35 पैसे और डीजल में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
पिछले 15 दिनों में पेट्रोल जहां 7.97 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है, वहीं डीजल की कीमत भी 8.88 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल के 78.88 रुपये से बढ़कर 79.23 रुपये प्रति लीटर हो गई जो कि 35 पैसे प्रति लीटर महंगा है। इसी तरह डीजल की कीमत 77.67 रुपये से बढ़कर 78.27 रुपये प्रति लीटर हो गई जो कल के मुकाबले 60 पैसे महंगा है।
यह भी पढ़ें- कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर तीन रुपये बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी
शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 79.23 78.27
मुंबई 86.04 76.69
चेन्नई 82.58 75.80
कोलकाता 80.95 73.61
नोएडा 80.16 70.79
रांची 79.38 74.40
बेंगलुरु 81.81 74.43
पटना 82.39 75.67
चंडीगढ़ 76.26 69.96
लखनऊ 80.06 70.71
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।