#Visakhapatnam: गैस हादसे के बाद PM मोदी ने की बैठक, जगनमोहन रेड्डी को हरसंभव मद्द का दिया आश्‍वासन

विशाखापट्टनम
समीक्षा बैठक करते प्रधानमंत्री।

आरयू वेब टीम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस लीक के कारण उत्‍पन्‍न हुई स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक कर मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि उन्होंने गृह मंत्रालय और एनडीएमए के अधिकारियों से स्थिति के संबंध में बात की है, जो स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी की सुरक्षा और विशाखापट्टनम के लोगों के कुशलक्षेम की प्रार्थना करता हूं।’’

वहीं पीएमओ के ट्वीट के अनुसार, मोदी ने विशाखापट्टनम की स्थिति पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से बात की और उन्हें हर तरह की मदद और समर्थन देने का आश्वासन दिया। मोदी की अध्यक्षता में एनडीएमए की बैठक के बाद उनके प्रधान सचिव पी के मिश्रा ने सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें- #Visakhapatnam: LG कंपनी में जहरीली गैस रिसाव से बड़ा हादसा, 11 की मौत, 800 भर्ती, दर्जनों की हालत गंभीर

इस दौरान कैबिनेट सचिव, गृह सचिव, एनडीएमए, एनडीआरएफ, एम्स के निदेशक और चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ समीक्षा बैठक में मिश्रा ने निर्देश दिया कि घटना स्थल पर विशेषज्ञों का दल भेजा जायेगा। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने गैस लीक के अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक चिकित्सा प्रभावों पर भी ध्यान दिए जाने को कहा है।

वहीं पीएम के प्रधान सचिव डॉ पीके मिश्रा ने विशाखापट्टनम में विशेषज्ञों की टीम भेजने का निर्देश दिया है साथ में राहत, बचाव और जरूरी चिकित्सा देने के लिए कहा है।

मानवाधिकार आयोग ने आंध्र सरकार को भेजा नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने इस गैस लीक की वजह से लोगों की मौत और तबीयत बिगड़ने पर आंध्र प्रदेश सरकार और केंद्र को नोटिस जारी किया है। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव से इलाज और बचाव कार्य की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही आंध्र के पुलिस महानिदेशक को भी एक नोटिस जारी किया है। इसमें उनसे चार सप्ताह के इस बात की जानकारी देने को कहा गया है कि इस मामले में कितनी एफआईआर दर्ज हुईं और जांच की स्थिति क्या है।

मालूम हो गुरुवार को विशाखापट्टनम में गैस लीक होने के कारण आस-पास के गांव तक में लोगों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा वहीं लोग सड़कों पर बेहोश होकर गिर रहे थे। काफी लोगों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- CM जगनमोहन रेड्डी ने की घोषणा, विशाखापट्टनम गैस हादसे के आश्रितों को दिया जाएगा एक-एक करोड़ का मुआवजा