आरयू वेब टीम। देशभर में बढ़ते कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा से फोन पर बात की। इसके साथ ही मोदी ने कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर सोनिया गांधी सहित विपक्षी दलों के कई नेताओं से भी बात की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी ने दो पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और देवेगौड़ा अलावा सोनिया गांधी, मुलायम सिंह, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, केसीआर, स्टालिन, प्रकाश सिंह बादल जैसे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से भी बातचीत की।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री की अपील, पांच अप्रैल रात नौ बजे, नौ मिनट के लिए सभी लाइटें बंद कर जलाएं मोमबत्ती-दिये या मोबाइल की फ्लैश लाइट
ऐसा बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस समस्या पर आठ अप्रैल को सुबह 11 बजे विपक्ष से बात करेंगे। ये बातचीत दोनों सदनों के नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री आठ अप्रैल को सुबह 11 बजे सदन में उन विभिन्न पार्टियों के नेताओं से बातचीत करेंगे जिनके लोकसभा और राज्यसभा में पांच या इससे अधिक सदस्य हैं।
माना जा रहा है कि बैठक के दौरान राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन सहित कोरोना वायरस के संकट पर चर्चा होगी। लॉकडाउन के बाद विपक्षी नेताओं के साथ प्रधानमंत्री का यह पहला संवाद है। वह गैर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद कर चुके हैं।