आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अलीगंज पुलिस जिस जियालाल को फल से लदे पिकअप को लेकर भाग जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी, उसकी हत्या की जा चुकी है। अत्याधिक शराब पिलाने के बाद पिकअप लूटकर बदमाशों ने चालक जियालाल की हत्या कर शव को इंदिरा नहर में फेंक दिया था। लूट व हत्या में शामिल तीन आरोपितों को विकास नगर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए सोमवार को इसका खुलासा किया है।
विकासनगर कोतवाली में आयोजित एक प्रेसवार्ता में जियालाल की हत्या व वाहन लूट में शामिल सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अहिरन ढकवा निवासी श्रीराम यादव व राकेश कुमार के अलावा गोसाईंगंज के बक्कास निवासी सूरज कुमार को मीडिया के सामने पेश करते हुए पुलिस उपायुक्त उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के पास से लूटी गयी पिकअप वैन के अलावा घटना में इस्तेमाल बोलेरो भी बरामद की गयी है। हालांकि जियालाल के शव को इंदिरानहर में पुलिस अब भी तलाश करवा रही है।
यह भी पढ़ें- साइबर सेल में तैनात दरोगा के फ्लैट में महिला की गोली लगने से मौत, हत्या-आत्महत्या में उलझी पुलिस
पूछताछ में तीनों आरोपितों ने पुलिस को बताया है कि बीते 23 दिसंबर को अमेठी के गांधीनगर निवासी चालक जियालाल अलीगंज गल्लामंडी से मोसंबी पिकअप पर लादकर अमेठी लौट रहा था। रास्ते में एक ठेके पर तीनों ने मिलकर जियालाल को जमकर शराब पिलाई और नशे में घुत होने के बाद श्रीराम पिकअप लेकर, जबकि सूरज व राकेश जियालाल को बोलेरो में बैठाकर अहिरन ढकवा पहुंचे थे। इसके बाद तीनों ने जियालाल की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को सुल्तानपुर रोड स्थित इंदिरा नहर में दिया था।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: दोस्त को घर ले जाकर पिलाई शराब फिर चाकू से गोदकर मार डाला, पकड़े जाने पर युवक ने बताई ये वजह
मालिक ने दर्ज कराया था जियालाल के खिलाफ मुकदमा
दूसरी ओर हत्या व लूट से अंजान पिकअप मालिक ने काफी खोजबीन के बाद 26 दिसंबर को अलीगंज कोतवाली में जियालाल के खिलाफ मोसंबी समेत उसकी पिकअप लेकर भागने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि आज वाहन चेकिंग के दौरान लूटी गयी पिकअप समेत विकासनगर पुलिस के हत्थे श्रीराम, सूरज व राकेश चढ़ गए। शुरुआत में तीनों ने पिकअप को अपना बताया, हालांकि गतिविधियां संदिग्ध लगने पर विकासनगर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो राजधानी लखनऊ में पांच दिन पहले घटित हुई लूट व हत्या का सनसनीखेज खुलासा हो गया।
यह भी पढ़ें- शराब के नशे में धुत युवक लड़ाने लगा दीवार से सर, हुई मौत
प्रेसवार्ता में अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी राजेश श्रीवास्तव व एसीपी महानगर प्राची सिंह भी मौजूद रहीं। वहीं घटना के खुलासे में इंस्पेक्टर विकासनगर मनोज कुमार सिंह, पवन कुमार पटेल, एसआइ नरेश चंद्र व दुर्गा प्रसाद यादव की अहम भूमिका रही।