आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बाहुबलि मुख्तार अंसारी पर ईडी की कार्रवाई के ठीक बाद आज मुख्तार के भाई और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12.35 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क की। पुलिस ने उनके एक फॉर्म हाउस समेत तीन प्रॉपर्टी कुर्क की है, जो उनकी तीन बेटियों के नाम हैं। शुक्रवार की दोपहर गाजीपुर के एसपी रोहन पी बोत्रे और मोहम्मदाबाद तहसीलदार विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ ये करवाई की।
यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी पर ED की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-लखनऊ से लेकर गाजीपुर तक कई ठिकानों पर छापेमारी
एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आज गाजीपुर डीएम के निर्देश पर अफजाल अंसारी की बेटियों की तीन प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया है। कुर्क की गई सभी संपत्तियों की अवैध रूप से खरीद-फरोख्त की गई, जिनकी कीमत करीब 12.35 करोड़ रुपये है। एसपी ने बताया कि बीते दो महीने के अंदर अब तक 43 करोड़ की संपत्तियों को कुर्क किया गया है।
यह भी पढ़ें- जेल में मुख्तार अंसारी से मुलाकात कर बोले अफजाल, बदले की भावना से अब्बास पर की जा रही कार्रवाई
अफजाल अंसारी की ये तीनों प्रॉपर्टी पहले उनकी पत्नी फरहत अंसारी के नाम थीं, जिसे 2017 में अपनी बेटियों के नाम दान कर दिया गया था। दरअसल गुरुवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अफजाल अंसारी के दिल्ली आवास पर छापा मारा था। अफजाल अंसारी के खिलाफ छह आपराधिक मामले दर्ज हैं।