पुलिस से घिरने पर एक लाख के इनामी जॉनी ने खुद को गोली से उड़ाया, एयर होस्टेस समेत तीन मर्डर के मामले में था वांटेड

बिजनौर
अश्वनी उर्फ जॉनी दादा। (फाइल फोटो) व एसपी बिजनौर।

आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बीती देर रात एयर होस्टेस समेत ट्रिपल मर्डर के आरोपित अश्‍वनी उर्फ जॉनी दादा ने पुलिस को देखकर खुद को गोली मार ली। गोली लगने के बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में एसपी बिजनौर संजीव त्यागी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि एक लाख के इनामी अश्‍वनी उर्फ जॉनी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच अन्य पुलिसकर्मी भी बस में पहुंच गए और उस पर राइफलें तान दी और उसे समर्पण करने को कहा। इस दौरान जॉनी ने कनपटी से तमंचा सटाकर खुद को गोली मार ली।

एसपी के अनुसार आइजी रेंज की ओर से जॉनी पर 50 हजार का ईनाम पहले ही घोषित किया जा चुका था। कुछ दिन पहले इसे बढ़ाकर एक लाख रुपए करने का प्रस्‍ताव भेज गया है।

यह भी पढ़ें- पिछले हफ्ते ISI एजेंट को पकड़ने वाले ATS के ASP राजेश साहनी ने कार्यालय में खुद को गोली से उड़ाया, हड़कंप

बताते चलें कि 30 सितंबर को उसने एक तरफा प्यार में दिनदहाड़े एक युवती को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, निकिता से दस साल पहले अश्‍वनी ने अपने प्यार का इजहार किया था, जिसे उसने ठुकरा दिया था। इसके बाद निकिता बिजनौर छोड़कर दुबई में बतौर एयर होस्टेस नौकरी करने लगी थी। हाल ही में निकिता की शादी होनी थी। उसी सिलसिले में वह अपने घर बिजनौर के दौलताबाद आई थी। 30 सितंबर की शाम को निकिता की गोली मारकर हत्या करने के बाद आरोपित जंगल के रास्ते फरार हो गया।

यह भी पढ़ें- प्रॉपर्टी डीलर ने पत्‍नी को गोली से उड़ाया, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज

वहीं इससे पहले अश्‍वनी उर्फ जॉनी दादा ने मामूली सी कहासुनी को लेकर अपने पड़ोसी दो चचेरे भाइयों को 26 सितंबर के दिन गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। तभी से पुलिस जॉनी की सरगर्मी से तलाश कर ही रही थी।

यह भी पढ़ें- सिविल सर्विसेज, बैंकिंग की तैयारी कर रहे छात्रों समेत किशोरी ने दी जान, डाक्टर ने भी खुद को गोली से उड़ाया