आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करने की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे पुलिस विभाग के अफसरों की पोस्टिंग में भी तेजी से बदलाव किए जा रहें हैं। सरकार इन दिनों पीपीएस अफसरों को भी नई जिम्मेदारी देने में लगी है। मंगलवार को प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 125 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए हैं।
आदेश के अनुसार जनपद लखनऊ, गोरखपुर, अलीगढ़, बदायूं, बुलंदशहर, बरेली, देवरिया, फतेहगढ़, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, गोंडा और हरदोई समेत अन्य जनपदों में भी पुलिस उपाधीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। साथ ही इनकी नई तैनाती की भी सूची जारी कर दी गई है। अब इन अधिकारियों को तबादला वाले स्थान पर जाकर शीघ्र ही कमान संभालनी होगी। इनमें बड़ी संख्या में इंस्पेक्टर पद से डिप्टी एसपी पद पर प्रोन्नत अधिकारी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में पांच ADCP व दो एसीपी के तबादले, इन्हें मिली ये जिम्मेदारी
वहीं रमेश तिवारी को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ, दिनेश कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक आगरा, प्रशांत सिंह को पुलिस उपाधीक्षक आगरा, विजय राज सिंह को एसीपी तथा दद्दन प्रसाद को सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर लखनऊ में तैनाती दी गई है।
समझा जा रहा है कि प्रदेश सरकार की योजना पंचायत चुनाव के साथ ही होली तथा अन्य पर्व पर कानून-व्यवस्था को बेहद मुस्तैद रखने की है। होली के साथ ही रमजान तथा पंचायत चुनाव को लेकर सरकार की प्राथमिकता सुरक्षा व्यवस्था को बेहद चौकस रखने के साथ अपराध पर लगाम लगाने की है। हालांकि ऐसे महत्वपूर्ण समय पर पहले से तैनात अफसरों को हटाकर इलाके से अनभिज्ञ पुलिस उपाधीक्षकों की तैनाती से कुछ नुकसान भी देखने को मिल सकते हैं।