आरयू वेब टीम। किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर सीमा पर हिरासत में ले लिया है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को राकेश टिकैत को तब गिरफ्तार किया, जब वो जंतर-मंतर पर बेरोजगारी विरोध रैली में भाग लेने के लिए दिल्ली में प्रवेश करने वाले थे।
इस मामले में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस ने भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के नेता और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को गाजीपुर सीमा के पास रोका है।
वहीं राकेश टिकैत ने इस मामले में ट्वीट करके कहा, “मोदी सरकार बेरोजगारों, नौजवानों, किसानों और मजदूरों के दमन और उत्पीड़न पर उतारू है। अधिकारों की लड़ाई के लिए लंबे संघर्ष को तैयार रहना होगा। केंद्र की शह पर दिल्ली पुलिस ने बेरोजगार युवाओं से नहीं मिलने दिया। न रुकेगा, न थकेगा, न झुक जाओ।”
टिकैत को हिरासत में लिये जाने के संबंध में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा, “पुलिस राकैश टिकैत को हिरासत में लेकर मधु विहार पुलिस स्टेशन पहुंची है, जहां पुलिस उन्हें कानून-व्यवस्था का हलावा देते हुए दिल्ली की सीमा से वापस जाने के लिए समझा रही है।”
पुलिस अधिकारी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि राकेश टिकैत दिल्ली पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और हमारे द्वारा दिल्ली से वापस जाने अनुरोध पर ‘सहमत’ हैं, इसलिए उन्हें वापस छोड़ने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- बोले राकेश टिकैत, यूपी सरकार को मिलना चाहिए झूठ बोलने का गोल्ड मेडल
वहीं इस मामले में किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि केंद्र सरकार नहीं चाहती है कि वो दिल्ली में प्रवेश करें, इसलिए पुलिस उनके इशारे पर उन्हें गाजीपुर सीमा पर रोक रही है।
मालूम हो कि संयुक्त किसान मोर्चा अन्य किसान समूहों के साथ आगामी सोमवार को जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ एक ‘महापंचायत’ का आयोजन करने जा रही है।