आरयू ब्यूरो, लखनऊ/कन्नौज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कन्नौज तिर्वा में जनसभा कर कहा कि कन्नौज में इत्र की खुशबू आती है। यहां के लोगों की मेहनत कन्नौज की आब-ओ-हवा में साफ दिखती-झलकती है। इस दौरान विरोधियों पर निशाना साधते साथ ही कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद से दो परिवार के लोगों को जीत के सपने दिखने बंद हो गए हैं। पीएम ने कहा, ‘आएंगे तो योगी ही।’
वहीं मोदी ने कांग्रेस और सपा पर तंज करते हुए कहा कि परिवारवादी परिवारों की बेचैनी पहले चरण के चुनाव के बाद से बढ़ गई है। पहले की सरकारों में परिवार के लोगों की भलाई करना और सोचना ही सबसे बड़ी बात मानी जाती थी। साथ ही कहा, ‘परिवारवादियों की नींद अब हराम होने लगी है।’
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के बजट में जानिए क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा
मोदी ने यूपी के विभिन्न जिलों में बनने वाले उत्पादों का विश्व में प्रचार-प्रसार और व्यापार हो रहा है। वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेस की मदद से कन्नौज की जनता को भी राहत मिलने वाली है। पीएम ने कहा कि यूपी में लड़ाई इस बात की नहीं है कि किसकी सरकार बनेगा या किसकी सरकार नहीं बनेगी। पूरा यूपी जानता है, पूरा देश जानता है कि आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही। बस अब मुकाबला इस बात का है कि भाजपा की जो पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी वो पहले से कितनी ज्यादा सीटें लेकर बनेगी, इसका मुकाबला चल रहा है।
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, ‘दो दिन से घोर परिवारवादियों को सपने दिखना बंद हो गए हैं, उनकी नींद हराम हो गई है। वो लोग सोच रहे थे कि जातिवाद फैलाकर, संप्रदायवाद फैलाकर, वोटों को बांट देंगे। मगर मुझे खुशी है कि यूपी के लोग माफियावादियों, दंगावादियों के खिलाफ एकजुट होकर वोट कर रहे हैं।