आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोले हुए कहा कि विपक्ष ने मणिपुर के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराया और पूरे देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को करारा जवाब दिया।
साथ ही कहा कि विपक्ष के सदस्य संसद बीच में ही छोड़कर चले गए। सच तो यह है कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से डर गए थे।’ अगर वोटिंग होती तो घमंडिया गठबंधन की पोल खुल जाती। पीएम ने कहा कि विपक्ष को सदन से भागते हुए पूरे देश ने देखा। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन लोगों ने मणिपुर के लोगों को इतना बड़ा धोखा दिया।
यह भी पढ़ें- भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष पर हमला, ये INDIA नहीं, घमंडिया गठबंधन
इस दौरान प्रधानमंत्री ने सफाई देते हुए कहा सत्र शुरू होने से पहले देश के गृह मंत्री ने इन राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर कहा था कि वह मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं। मोदी ने कहा कि मणिपुर पर विस्तृत चर्चा होना जरूरी है, लेकिन असल में क्या हुआ, आप सब देख सकते हैं। विपक्ष ने ऐसा नहीं होने दिया।
उन्हें तो बस राजनीति से मतलब
मोदी ने कहा कि अगर इतने संवेदनशील विषय पर चर्चा होती तो मणिपुर के लोगों को राहत महसूस होती। उस मुद्दे के समाधान के लिए कुछ समाधान निकल आते, लेकिन विपक्षी लोग इस पर चर्चा नहीं करना चाहते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें पता था कि मणिपुर की सच्चाई उन्हें सबसे ज्यादा चुभने वाली है। पीएम ने कहा कि उन्हें लोगों के दुख-दर्द से कोई मतलब नहीं है, उन्हें तो बस राजनीति से मतलब है। यही कारण था कि उन्होंने चर्चा से बचने का फैसला किया और अविश्वास प्रस्ताव लाकर राजनीतिक बहस को प्राथमिकता दी।
भाजपा उम्मीदवारों को धमकाने…
साथ ही पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवारों को धमकाने और बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं कि कोई भी भाजपा उम्मीदवार नामांकन दाखिल न कर सके। वे न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं को बल्कि मतदाताओं को भी धमकाते हैं। बूथ पर कब्जा करने के लिए ठेके दिए जाते हैं। यह राज्य में राजनीति करने का उनका तरीका है।
सारे गुंडों को दिया जाता है कॉन्ट्रैक्ट
आगे कहा कि टीएमसी के टोलाबाजों की फौज वोटिंग में ठप्पेबाजी की फौज बन जाती है। सारे गुंडों को कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है कि कितने पोलिंग बूथ को कौन कैप्चर करेगा। उन्होंने ममता सरकार पर भी निशाना साधते हुए मोदी ने बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान हुई हिंसा का जिक्र कर आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव के दौरान ‘खूनी खेल खेला’।