गुजरात चुनाव ने मनमोहन सिंह को बोलना तो राहुल को सिखाया मंदिर जाना: योगी

टोटना आश्रम

आरयू वेब टीम।

उत्‍तर प्रदेश में निकाय चुनाव में भारी जीत के बाद भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए योगी पर भरोसा जताया है, जिसके बाद आज एक बार फिर योगी चुनाव प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे हैं। प्रचार के दौरान योगी के निशाने पर पूर्व प्रधानमंत्री और राहुल गांधी रहे।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि गुजरात चुनाव और गुजरात की जनता ने दो काम अच्‍छे से करा दिए। एक तो डॉ मनमोहन सिंह जी का मुंह खुलवा दिया और दूसरा राहुल गांधी को मंदिर जाना सिखा दिया।”

यह भी पढ़ें- गुजरात में योगी ने बोला हमला, यहां के विकास कार्यों को देखें राहुल

इस दौरान योगी बनासकांठा में स्थित टोटना आश्रम पहुंचे। बनासकाटा में संत सदाराम बापू से आर्शिवाद लिया। आश्रम में उन्‍होंने ने थोड़ा वक्त गुजारा। मीडिया से बात करते हुए योगी आदित्‍यनाथ ने यह भी कहा कि राहुल गांधी के अध्‍यक्ष बनने से बीजेपी का लक्ष्‍य आसान हुआ। उन्‍होंने दावा किया है कि गुजरात में बीजेपी को 182 सीटों में से 150 सीटें मिलेंगी। वहीं योगी ने अपने एकाउंट से आश्रम की तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

मालूम हो कि अंतिम चरण के प्रचार के लिए योगी 12 दिसंबर तक गुजरात में रहेंगे। अपने इस दो दिवसीय गुजरात दौर में योगी अरावली, बांसकांठा, पाटण, मेहसाणा और गांधीनगर में रैलियों को संबोधित करने के साथ ही रोड शो का हिस्‍सा बनेंगे।

यह भी पढ़ें- BJP की प्रचंड जीत पर बोले योगी, विरोधियों की आंख खोलने वाला है परिणाम