जानें लखनऊ की पहली महिला मेयर पद की शपथ लेने के बाद क्या बोली संयुक्ता भाटिया

संयुक्ता भाटिया
शपथ ग्रहण के बाद कार्यभार संभालने नगर निगम पहुंची संयुक्ता भाटिया। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्यूरो,

लखनऊ। राजधानीवासियों का जबरदस्त समर्थन पाकर मेयर पद का चुनाव जीती संयुक्ता भाटिया ने आज अपने पद की शपथ ली। कानपुर रोड स्थित राम मनोहर लोहिया विधि विश्वाविद्यालय में कमिश्नर अनिल गर्ग ने उन्हें हंगामें के बीच मेयर पद की शपथ दिलाई। इस दौरान नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के जीते हुए प्रतिनिधियों ने भी पद व गोपनीयता की शपथ ली।

लखनऊ के इतिहास में पहली बार महिला मेयर के रूप में कुर्सी संभालने वाली संयुक्ता भाटिया ने मीडिया से कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर को स्वच्छता की रैंकिंग में टॉप टेन में लाना है। इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी। साथ ही लखनऊ को मॉडल शहर के रूप में विकसित करने की बात करते हुए नवर्निवाचित मेयर ने कहा कि शहर के विकास के लिए सरकार से पूरी मदद ली जाएगी।

यह भी पढ़ें- मोदी ने यूपी के 14 मेयर से मिलकर बढ़ाया हौसला

वहीं राजधानी के लिए सिरदर्द बन चुके सड़कों पर अतिक्रमण के बारे में उन्होंने कहा कि अतिक्रमण न हो इसके लिए पहले व्यापार मंडल के सहयोग से लाल रेखा खींची जाएगी। जिससे यह न हो कि वोट देने पर सरकार अन्याय कर रही है। उनको लाल रेखा से पीछे खुद हटने का समय दिया जाएगा। इसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि राजधानी में जनसंख्या का बहुत दबाव है। इसके अलावा शहर में लाखों लागों का आना-जाना भी लगा रहता है। इसलिए जरूरी है कि कूड़ा-कचरा प्रबंधन से लेकर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था को और सुदृढ़ करते हुए राजधानी को खुले में शौच से मुक्‍त बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालय बनवाये जायेंगे।

यह भी पढ़ें- एक क्लिक पर जानें कितने वोट पाकर जीते बीजेपी के 14 व बसपा के मेयर पद के दो प्रत्‍याशी  

राजधानी को बेहतर शहर बनाने के लिए जन सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि जनता नगर निगम द्वारा जारी एप्प डाउनलोड करे और अपनी शिकायतों को अपलोड करें, जिससे कि उनका समाधान त्वरित गति से किया जा सके।

अतिक्रमण से जनता के मौलिक अधिकारों का होता है हनन: सुरेश खन्‍ना

वहीं समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में मौजूद नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने  नवनिर्वाचित मेयर तथा पार्षदों को बधाई देते हुए कहा है कि जनता की प्रतिनिधियों से बहुत सारी अपेक्षाएं हैं। वे मेहनत और ईमानदारी से काम करते हुए जनता का भरोसा जीतें। लखनऊ को एक सुन्दर तथा विकसित शहर बनाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

सुरेश खन्‍ना ने नगरवासियों तथा व्यापारियों से शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने का आग्रह किया। साथ ही शहर में लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए पटरी दुकानदारों से भी सहयोग करने को कहा।

यह भी पढ़ें- राजधानी पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा बिना भाजपा के मेयर के नहीं हो सकता लखनऊ का विकास

नगर विकास मंत्री ने आम जनता के हित की बात करते हुए कहा कि किसी को भी शहर की रफ्तार रोकने की इजाजत नहीं दी सकती। वहीं अतिक्रमण की समस्‍या पर बोले कि आम शहरी तथा व्यापारी वर्ग से विनम्र आग्रह है कि वे किसी तरह का अतिक्रमण न करें और अपने स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को स्वयं हटा लें, क्योंकि अतिक्रमण से लखनऊ के वासियों के मौलिक अधिकारों का हनन होता है। साथ ही नगर विकास मंत्री ने यह भी कहा कि अगर लोगों ने ऐसा नहीं किया तो सरकार के पास दूसरे विकल्‍प मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले को STF ने दबोचा, अगर आपकी आदत भी है ऐसी तो हो जाएं सावधान

दूसरी ओर शपथ ग्रहण समारोह में सीट की कमी होने की भी बात सामने आयी। समाजवादी पार्टी के लोगों ने सीट न मिलने की शिकायत करते हुए जमकर हंगामा और नारेबाजी की। वहीं जवाबी कार्रवाई के रूप में भाजपाईयों ने भी उनके खिलाफ नारे लगाएं।

शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, बृजेश पाठक, रीता बहुगुणा जोशी, विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, नीरज बोरा,  नगर आयुक्त उदयराज सिंह समेत तमाम नेता व अधिकारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- मेयर व पार्षद प्रत्‍याशियों के लिए जनसभाएं कर योगी ने कहा राजधानी का स्‍वरूप बनेगा देश का मॉडल