युवाओं से बोले अखिलेश, नौजवानों का भविष्‍य सुरक्षित रखने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध

नौजवानों का भविष्‍य
अखिलेश को सम्मानित करते सपाई।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। नौजवानों का भविष्य हर हाल में सुरक्षित रखा जायेगा, समाजवादी पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध है। पिछली समाजवादी सरकार में यूपी को रोजगार सृजन के मामले में अग्रणी बनाने के लिए अनेक प्रयास किए गए थे। युवाओं को जहां कौशल विकास के माध्यम से रोजगार के लिए आत्मनिर्भर बनाया गया वहीं अनेक नियुक्तियां समय से पूरी की गई। यह बातें शनिवार को सपा मुख्‍यालय पर युवाओं को संबोधित करते हुए सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कही।

अखिलेश ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए आगे कहा कि भाजपा की नीयत और नीति युवा विरोधी है। रोजगार जैसे गंभीर विषय को भी भाजपा ने मजाक बना रखा है। सरकार की नीतियों से बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हो रही। नौकरियों में कटौती और सरकारी उपक्रमों का निजीकरण कर भाजपा सरकार स्पष्ट संदेश दे रही है कि उसकी प्राथमिकता में रोजगार नहीं है। भाजपा ने बीते चार वर्षों के कार्यकाल में छात्रों-युवाओं के साथ अन्याय किया है। अधिकार मांग रहे युवा समूहों का दमन ही सरकार का असल चरित्र है। इस मौके पर सपा लोहिया वाहिनी के नवनियुक्‍त राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने अखिलेश यादव को श्रीकृष्ण-सुदामा का चित्र भेंट कर आभार जताया।

यह भी पढ़ें- यूपी में पांच अप्रैल को नहीं खुलेंगे कक्षा आठ तक के स्‍कूल, कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने आगे बढ़ाई डेट

सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि आज अखिलेश यादव का सैकड़ों नौजवानों ने प्रदेश कार्यालय लखनऊ में स्वागत किया। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये युवाओं ने अखिलेश से अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने रोजगार के अवसर खत्म कर दिये हैं। किसी भी वैकेंसी की नियत समय पर भर्ती नहीं हो रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी अनियमितताएं आये दिन प्रकाश में आती रहती है। कई परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद भी रद्द कर दिये जाते है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी पर तंज, लखनऊ समेत प्रदेशभर में अपराधी बेलगाम, मुख्‍यमंत्री बंगाल व असम की कानून-व्‍यवस्‍था सुधारने में व्‍यस्‍त

इस अवसर पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राम आसरे विश्‍वकर्मा, एमएलसी संतोष यादव सनी, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान यश भारती एवं लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित पन्ने लाल यादव, नवीन यादव, राजमन यादव प्रमुख, दिलीप यादव, ओमकार सिंह, मनोज पाण्डेय, अजय पाण्डेय, सौरभ तिवारी, सतीश यादव व महेंद्र यादव मौजूद रहें।