प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, अस्पतालों के बेड व ICU फुल, अव्यवस्थाओं से जा रहीं जानें

न झुकने वाली आवाजों

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में रिकार्ड तोड़ कोरोना वायरस के मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा कि यूपी में कोरोना भयावह रूप ले चुका है, ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान हास्यास्पद है।

कांग्रेस महासचिव ने आज अपने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि यूपी सीएम का कोरोना पर बयान हास्यास्पद है। यूपी में कोरोना के मामले भयावह रूप ले चुके हैं। लखनऊ के अस्पतालों के सारे बेड व आईसीयू फुल हैं। अव्यवस्थाओं से लोगों की जानें जा रही हैं, सरकार इन समस्याओं को हल करने की बजाय अपनी झूठी पीठ थपथपाने में लगी है।

यह भी पढ़ें- IAS अफसर सुशील कुमार की लखनऊ में कोरोना से मौत

बता दें कि प्रियंका का ये ट्वीट सीएम योगी के उस बयान पर है जिसमें गोरखपुर दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई मजबूत तरीके से लड़ी जा रही है। इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि हर रोज डेढ़ लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जिसके कारण कोरोना को जल्दी पकड़ में लाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में 300 बेड वाले कोविड अस्‍पताल का लोकार्पण कर बोले CM योगी, कोरोना की चेन तोड़ने कि दिशा में करना होगा काम

मालूम हो कि यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रदेश में 62144 सक्रिय मामलों हैं जिनमें से 32,724 लोग होम आइसोलेशन में हैं। इस प्रकार वर्तमान में संक्रमित लोगों में से 52.65% लोग होम आइसोलेशन में हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना विस्‍फोट, एक दिन में मिलें हजार से अधिक नए संक्रमित, 18 की मौत, UP में कुल मरीजों की संख्‍या हुई दो लाख 60 हजार, 3,843 की गयी जान