आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बेरोजगारी के चलते आए दिन युवाओें के जान देने के मुद्दे को लेकर सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू साइन किए जातें, अब योगी सरकार बताए कि कितने युवाओं को रोजगार मिला है।
प्रियंका ने आज एक बार फिर सोशल मीडिया को माध्यम बनाते हुए योगी सरकार को निशाने पर लिया। प्रियंका ने ट्विट कर कहा है कि हर साल इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू साइन होते हैं। करोड़ों लगाकर इन समिट में ये काम कागजी शेर बनने के लिए किया जाता है।
हमला जारी रखते हुए प्रियंका ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि यूपी में भयंकर बेरोजगारी है और आर्थिक तंगी की वजह से युवा आत्महत्या कर रहे हैं। सरकार को ये बताना चाहिए कितने एमओयू धरातल पर उतरे? साथ ही कितने युवाओं को रोजगार मिला?
यह भी पढ़ें- समिट में अंबानी ने कहा तीन साल में यूपी में करेंगे 10 हजार करोड़ का निवेश, अन्य उद्योगपतियों की जानें घोषणाएं
वहीं इससे ठीक पहले प्रियंका ने भाजपा सरकार से मांग करते हुए अपने एक अन्य ट्विट में कहा था कि युवा शक्ति भारत की ताकत है। भाजपा सरकार की रोजगार नष्ट करने वाली नीतियों के ठीक विपरीत आज भारत के युवाओं के लिए रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर खड़े करने की आवश्यकता है। #RozgarDo युवा भारत की मांग है। रोजगार युवा भारत की जरूरत है।