सुनील सिंह के सपा में शामिल होने पर बोली कांग्रेस, उजागर हुआ सपा का मुस्लिम विरोधी चेहरा, अखिलेश से ये सवाल भी पूछा

कांग्रेस

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हाल ही में सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सुनील सिंह को सपा में शामिल करने को लेकर कांग्रेस ने उनसे सवाल किया है। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि सपा ने हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष और योगी आदित्यनाथ के हर मुस्लिम विरोधी कृत्य में सहयोगी रहे सुनील सिंह को अपनी पार्टी में शामिल करके एक बार फिर अपना मुस्लिम विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है।

आज अपने एक बयान में कांग्रेस के प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुनील सिंह की अब तक की सियासी जिंदगी योगी आदित्यनाथ और हिंदू युवा वाहिनी के जरिये पूर्वांचल में मुसलमानों के खिलाफ दंगे करवाने, गोकशी के झूठे आरोपों में बेगुनाहों को फंसाने, मोहन मुण्डेरा जैसे जघन्य कांड करवाने, जहां योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मुसलमानों के 76 घर जला दिये गये थे और पूर्वाचल में रहना है तो योगी-योगी कहना है एवं यूपी अब गुजरात बनेगा-पूर्वांचल अब शुरूआत करेगा, जैसे नारे लगाते बीता है।

शाहनवाज ने वायरल हो रहे एक वीडियो का जिक्र करते हुए आगे कहा कि मुसलमानों के बारे मे सुनील सिंह के विचार सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहे हैं। जिसमें वह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की योजना पर बोलते हुए कह रहे हैं कि मुसलमानों से उनके वोट देने का अधिकार छीनकर उनकी मस्जिदों पर भगवा झण्डा लगा देने का काम वो करेंगे।

संबंधित खबर- सपा में शामिल हुए हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, मुलायम ने कहा, ये युवाओं की पार्टी नहीं होगी कभी बूढ़ी

सुनील सिंह पर संगीन आरोप लगाते हुए आलम ने आज मीडिया के माध्‍यम से अखिलेश यादव से पूछा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव  को बताना चाहिए कि उपरोक्‍त में से सुनील सिंह का कौन सा मुस्लिम विरोधी काम और नारा उन्हें इतना पसंद आ गया कि उन्हें अपनी मौजूदगी में सपा की सदस्यता दिला दी।

मुस्लिमों में प्रियंका और कांग्रेस के प्रति बढ़ते रूझान से सपा मुखिया चिंतित

वहीं शानवाज ने आज यह भी दावा करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज के प्रियंका गांधी और कांग्रेस के प्रति बढ़ते रूझान के कारण सपा मुखिया काफी चिंतित हैं और मुसलमानों से बदले की भावना के तहत मुस्लिम विरोधी तत्वों को सपा में शामिल कराकर उन्हें डराना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- चेयरमैन शाहनवाज आलमआर्थिक मंदी, किसान व बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर