आरयू वेब टीम। अर्थशास्त्र में इस साल का नोबेल पुरस्कार पाने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बधाई दी है। साथ ही उम्मीद जताई है कि कांग्रेस की न्याय योजना का वादा सच्च हो सकेगा।
यह भी पढ़ें- बोले नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी, डगमगाती स्थिति में है भारतीय अर्थव्यवस्था
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि गरीबी हटाने को लेकर अध्ययन करने वाले हिंदुस्तानी मूल के प्रो. अभिजीत बनर्जी को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिलने पर बहुत बधाई। उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद है कि उस न्यूनतम आय गारंटी योजना (न्याय) का वादा एक दिन वास्तविकता बनेगा, जिसकी संकल्पना में बनर्जी ने मदद की थी। प्रियंका ने कहा, प्रोफेसर बनर्जी ने कांग्रेस घोषणा पत्र की क्रांतिकारी न्याय योजना पर भी सलाह दी थी।
यह भी पढ़ें- न्याय योजना: बदहाल अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है हमारा मकसद: राहुल
बता दें कि राहुल गांधी ने बतौर कांग्रेस अध्यक्ष लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जारी किए घोषणा पत्र में ऐलान किया था कि चुनाव बाद अगर यूपीए सरकार आई, तो न्याय योजना के तहत गरीब परिवारों को हर महीने छह हजार रुपये मिलेंगे, जिसकी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी ने कांग्रेस को सलाह दी थी कि न्याय स्कीम के तहत 2,500 रुपये से 3,000 रुपये तक देना राजकोषीय अनुशासन के दायरे में होगा।