आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस ने शनिवार को पूरे यूपी में चलने वाली ‘प्रतिज्ञा यात्रा’ की शुरूआत कर दी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बाराबंकी में यात्रा को हरी झंडी दिखाई। प्रियंका ने यूपी के हर छोर में जाने वाली कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा को हुए पार्टी की सात प्रतिज्ञाओं की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने ‘हम वचन निभाएंगे’ का नारा लांच किया।
प्रियंका ने कहा कि यूपी में कांग्रेस सरकार आने पर 20 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही हमारी सरकार आते ही किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा। वहीं, गेहूं व धान की खरीद 2500 रुपये प्रति क्विंतल होगी। कोरोना काल का बिजली बिल माफ किया जाएगा और सभी उपभोक्ताओं का बिल आधा किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव ने घोषणा की है कि कोरोना की मार झेल रहे परिवारों को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी देंगे। इससे पहले प्रियंका ने 40 फीसदी टिकट महिला उम्मीदवारों को दिए जाने व लड़कियों को स्मार्ट फोन व स्कूटी दिए जाने की घोषणा की है।
महिलाओं ने प्रियंका को अपने हाथों से खिलाया खाना
इस दौरान प्रियंका का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला, खेतों में महिलाओं से मुलाकात की मौके पर मौजूद महिलाओं ने प्रियंका को घेर लिया। महिलाओं ने अपने हाथों से खाना खिलाया। वहीं, प्रियंका गांधी भी उन महिलाओं के गले लगाकर अपने हाथ से खाना खिला रही हैं। जब महिलाएं प्रियंका को ज्यादा खाना खिलाने लगीं तो उन्होंने कहा कि ‘मेरे भाई ने कहा है कि मोटी हो रही हो, कम खाओ।’ उसके बाद महिलाएं हंसने लगती हैं। वहीं मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मैं समझना चाहती हूं कि महिलाएं किन परिस्थितियों में काम कर रही हैं। वे अपनी बेटियों को कैसे बड़ी कर रही हैं और क्या वे उन्हें पढ़ाने में सक्षम हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जावेद खान वारसी ने कहा कि जनता के मुद्दों के साथ प्रियंका गांधी के निर्देशन में कांग्रेस विधानसभा चुनाव में भाजपा शासन की जनविरोधी नीतियों को मुद्दा बनाकर उसे चुनौती देगी और कांग्रेस का घोषणा पत्र अतिशीघ्र जनता के समक्ष आयेगा। उन्होंने यात्राओं के बारे में बताया कि बताया कि बाराबंकी, वाराणसी और सहारनपुर से शुरू हुई प्रतिज्ञा यात्राओं में बाराबंकी में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व सांसद निर्मल खत्री, छत्तीसगढ़ प्रभारी पूर्व सांसद पी एल पुनिया, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र मोना, विधायक सुहेल अंसारी, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व सांसद राकेश सचान, तनुज पुनिया, मो. मोहसीन व राजेन्द्र प्रसाद वर्मा समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।
गौरतलब है कि प्रतिज्ञा यात्रा का पहला रूट (वाराणसी अवध) वाराणसी से शुरू होकर रायबरेली में समाप्त होगा, जिसमें चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ, अमेठी जिले शामिल होगें, इस रूट का नेतृत्व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद राजेश, पूर्व विधायक नदीम जावेद करेगें।
प्रतिज्ञा यात्रा का दूसरा रूट (बाराबंकी बुन्देलखण्ड) – बाराबंकी से शुरू होकर झांसी में समाप्त होगा, जिसमें लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन जिले शामिल होगें। इस रूट का नेतृत्व पूर्व सांसद पीएल पुनिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और मीडिया विभाग के चेयरमैन व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नसीमुद्दीन सिद्दीकी करेगें।
प्रतिज्ञा यात्रा का तिसरा रूट( पश्चिम) – सहारनपुर से शुरू होकर मथुरा में समाप्त होगा, जिसमें मुजफ्फरनगर, विजनैर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदांयु, अलीगढ़, हाथरस, आगरा जिले शामिल होगें, जिसका नेतृत्व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एवं लखनऊ से कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम् करेंगें।
उत्तरप्रदेश की प्रगति की प्रतिज्ञाएं।
👉टिकटों में महिलाओं की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी
👉लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी
👉किसानों का पूरा कर्जा माफ
👉2500 में गेहूं-धान, 400 पाएगा गन्ना किसान
👉बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ #कांग्रेस_की_प्रतिज्ञाएँ pic.twitter.com/OsBJZzckgc
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 23, 2021