पुलवामा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के काफिले पर IED से किया हमला, जवान घायल

पुलवामा
(फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमला किया। आतंकियों ने काफिले पर आइईडी से हमला किया साथ ही गोलियां भी चलाई। हमले में एक जवान घायल हुआ है।

पुलिस के एक अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि यह विस्फोट पुलवामा के गंगू इलाके में आज सुबह तकरीबन सुबह के 7.40 बजे तब हुआ जब सुरक्षाबल वहां से गुजर रहे थे। आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आइईडी के जरिए निशाना साधा और ताबड़तोड़ फायरिंग की है। गश्त लगा रही टीम को निशाना बनाने के लिए रोड के किनारे आइईडी विस्फोटक लगाए गए थे। इस विस्फोट में सीआरपीएफ के 182 बटालियन का एक जवान घायल हो गया। सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आइईडी को डिफ्टूज किया है।

यह भी पढ़ें- JK: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, हीरानगर सेक्टर में रातभर बरसाए गोले, दो नागरिक घायल

हमले के बाद सेना और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पुलवामा सर्कुलर रोड पर गश्ती कर रहे सीआरपीएफ जवानों को आतंकियों ने टारेगट बनाया। पहले काफिले पर आइईडी ब्लास्ट किया और फिर फायरिंग शुरू कर दी। दरअसल सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

मालूम हो कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सिर्फ इस महीने 48 से अधिक आतंकी मारे जा चुके हैं। वहीं साल 2020 में अब तक सुरक्षाबलों ने 130 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है।

यह भी पढ़ें- JK: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, दो घायल