आरयू वेब टीम। अटकलों के बीच रविवार को बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना स्थित आवास पर जनता दल (जेडीयू) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। गुप्तेश्वर पांडे ने हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी।
जदयू में शामिल होने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, नीतीश कुमार हमारे नेता हैं। पार्टी जो भी हमसे कहेगी वह करूंगा। मैं दिल का साफ आदमी हूं। मुझे तो अभी पता भी नहीं है कि राजनीति क्या होती है, जो भी हमारे नेता का आदेश होगा उसका पालन होगा।
यह भी पढ़ें- CM नीतीश से की पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने मुलाकात, चुनाव लड़नें पर अभी निर्णय नहीं
बता दें कि पांडे का राजनीतिक झुकाव सुशांत सिंह राजपूत मामले पर उनकी हालिया टिप्पणी से देखने को मिला, जब उन्होंने संबंधित मामलों में मुंबई पुलिस के आलोचक रहे हैं। उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अभिनेता रिया चक्रवर्ती के पास सीएम नीतीश कुमार पर टिप्पणी करने के लिए “कद” नहीं है।
वहीं इससे पहले भी गुप्तेश्वर पांडे ने इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले वीआरएस के लिए आवेदन किया था, लेकिन बक्सर लोकसभा सीट से उन्हें टिकट नहीं दिया गया था। उन्होंने तब अपना वीआरएस आवेदन वापस ले लिया था। पिछले हफ्ते, वीआरएस के लिए उनके आवेदन को गवर्नर फागू चौहान से त्वरित स्वीकृति मिली और उनके मामले में एक अपवाद के रूप में सरकारी नौकरों के राजनीति में शामिल होने के लिए तीन महीने की लंबी अवधि के कूलिंग ऑफ की छूट के साथ किया गया था।