आरयू वेब टीम। देश की राजधानी दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे की वजह मच्छर भगाने वाली क्वाइल से लगी आग को बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर-पूर्व दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक घर में गुरुवार रात एक परिवार मच्छर भगाने के लिए तकिए के पास ही कॉइल जलाकर सो रहा था, तभी तकिए में आग लग गई। जिसमें दम घुटने से छह सदस्यों की मौत हो गई। अन्य को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार में नौ लोग बताए जा रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने मीडिया को बताया कि सुबह करीब नौ बजे एक कॉल आई। जिसमें बताया गया कि एक घर में आग लग गई है। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तब घर के सभी नौ सदस्य बेसुध पड़े मिले। उसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में चार वयस्क पुरुष और एक महिला शामिल है, जबकि एक बच्चे की भी मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें- सीतापुर: कमरे में सो रहे पति-पत्नी समेत दो बच्चों की दम घुटने से मौत
इस संबंध में डीसीपी नॉर्थ ईस्ट ने कहा कि शास्त्री पार्क इलाके में एक परिवार के छह लोग अपने घर में मृत पाए गए, जब वे सो रहे थे, तब उनके शरीर में सांस के जरिये कार्बन मोनोऑक्साइड पहुंच गया। जो रात भर मच्छर भगाने वाली क्वाइल के जलने के परिणामस्वरूप उत्पन्न हुई थी।
वहीं अतिरिक्त डीसीपी संध्या स्वामी ने बताया, “ग्राउंड फ्लोर पर मच्छर प्रतिरोधी जल रहा था, जिससे आग लग गई। जब लोगों को बाहर निकाला गया तो छह लोगों की सांसें चल रही थी, लेकिन जब अस्पताल ले जाया गया तो उनकी मौत हो गई। दो लोगों की हालत गंभीर है।”